Fashion

Varanasi News Bhu Student Vijay Ladha Cracked UPPSC ISS Exam Third Rank Ann


Varanasi News: UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. लाखों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विजय लाधा ने UPSC के ISS परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. विजय ने पांचवें अटेम्प्ट में यूपीएससी की इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. एबीपी लाइव ने विजय की सफलता के बाद उनसे बातचीत की है.

विजय ने ABP live से  बातचीत में कहा कि UPSC के ISS परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करना सपने सच होने जैसा रहा. ऐसा परिणाम मिलेगा कभी सोचा नहीं था. यह मेरा पांचवा अटेम्प्ट रहा. इसके अलावा देश की एक और बड़ी परीक्षा माने जाने वाली आरबीआई की परीक्षा में भी 7वीं रैंक हासिल की है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एमएससी ( Statistics ) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इस सफलता के बाद परिवार और मेरे साथी दोस्त भी बहुत खुश है .

UPSC के लिए  नहीं लिया कभी कोचिंग का सहारा
इसके अलावा विजय ने यूपीएससी की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह देश की बेहद कठिन परीक्षा मानी जाती है. इसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. लेकिन निरंतर प्रयास और धैर्य के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ एक दूसरा विकल्प भी रखना चाहिए. जिससे आप निश्चिंत होकर इस परीक्षा की तैयारी कर सकें.

विजय लाधा ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें परिवार, गुरुजनों  और दोस्तों का बहुत सहयोग मिला और उन्ही की बदौलत उन्होंने कभी भी यूपीएससी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया. BHU से एमएससी करने के दौरान ही उन्होंने ठान लिया था कि यूपीएससी की तैयारी के लिए जाएंगे.

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन से है प्रभावित
UPSC में शानदार सफलता के बाद विजय ने कहा कि स्पोर्ट्स पर्सनालिटी से काफी प्रभावित रहा हूं. विशेष तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जीवन मेरे लिए काफी प्रेरणादायक रहीं. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को भी सलाह देते हुए कहा कि – निरंतर धैर्य, हेल्थ फिटनेस और सही मार्गदर्शन से इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. आत्मविश्वास में कहीं भी कमी नहीं रहनी चाहिए. इसके अलावा परीक्षा तैयारी के दौरान एक और विकल्प के बारे में जरूर ध्यान देना चाहिए जिससे आप निश्चिंत होकर इसकी तैयारी कर सके.

ये भी पढ़ें: UP Politics: बदायूं से टिकट मिलने के बाद चाचा शिवपाल की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *