Rajasthan BJP Leader Satish Poonia Wrote Letter CM Ashok Gehlot To Help Biporjoy Effect People | Rajasthan: सतीश पूनियां ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए CM गहलोत को लिखा पत्र, जानें
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. पूनियां ने चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Bipojoy) के कारण आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. सतीश पूनिया ने मुआवजे की मांग बाढ़ से प्रभावित उन लोगों के लिए की है, जिन्हें जान- माल, पशुधन की भारी क्षति हुई है और इस भयावह आपदा में अपने घर खो दिए हैं.
बीजेपी नेता सतीश पूनियां ने अपने पत्र में कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण पश्चिमी राजस्थान बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई लोगों ने अपने पशुधन खो दिए हैं जो उनकी आजीविका के साधन थे. पूनियां ने गहलोत से अनुरोध किया कि वे जमीनी सर्वेक्षण करें और नुकसान का मूल्यांकन करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, जरूरतमंदों को मुआवजा जल्द से जल्द वितरित किया जाए. पूनियां ने सीएम गहलोत को लिखे पत्र में कहा, ‘पिछले दिनों आए बिपरजॉय तूफान से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र विशेषकर बाड़मेर, जोधपुर, पाली जालौर, सिरोही और अजमेर प्रभावित हुए हैं. आपने हवाई सर्वेक्षण भी किया है.
बाढ़ प्रभावित दूर- दराज के इलाकों में नहीं पहुंचे अधिकारी- सतीश पूनियां
सतीश पूनियां ने पत्र में आगे लिखा कि आपके के बाद मैंने जमीनी हकीकत जानने के लिए बाड़मेर और जालौर के कुछ इलाकों का भी दौरा किया है.’ बहुत दूर-दराज के गांवों और ढाणी में जाने पर जो दृश्य दिखाई देता है, वह बहुत कष्टकारी है. अभी भी कई गांव, ढाणी और घर बाढ़ के कारण टापू बने नजर आ रहे हैं. लोगों की झोपड़ियां और कच्चे मकान यहां तक कि पक्के मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. पूनियां ने कहा कि जो मुख्य बात सामने आई हैं, वह यह है कि दूर के इलाकों में राज्य सरकार का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सुध लेने नहीं गया है, यह सरकार के दावों के विपरीत एक आश्चर्यजनक सच्चाई है.
प्रभावित लोगों की पीड़ा की घड़ी में हम सब साथ- सतीश पूनियां
बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की अपील करते हुए सतीश पूनियां लिखा कि प्रदेश के इन प्रभावित लोगों की पीड़ा की घड़ी में हम सब एक साथ हैं, यह पीड़ा की राजनीति से परे है. इसलिए एक सार्थक और सकारात्मक विपक्ष के रूप में मैंने ‘ग्राउंड जीरो’ पर जो देखा वह इस पत्र के माध्यम से आपके साथ साझा किया है. उन्होंने कहा, इसलिए आपसे अनुरोध है कि बिना राजनीति के सुझावों पर ध्यान देकर बिपरजॉय से प्रभावित पश्चिमी राजस्थान के निवासियों को मजबूत करने का काम करें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, शव को सड़क पर रख गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन