Fashion

Korba Girl Sneha Banjare Won Silver Medal in UAE World Karate Championships 2024 ann


Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की होनहार खिलाड़ी स्नेहा बंजारे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का का मान बढ़ाया है. उन्होंने यूएई में आयोजित विश्व कराटे चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया है. स्नेहा ने सीनियर वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. इस प्रतियोगिता के लिए भारत से 49 खिलाड़ियों चयन किया गया था, जिनमें छत्तीसगढ़ से इस स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने वाली वह एकमात्र महिला खिलाड़ी रही.

स्नेहा एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है. वह बचपन से लगातार कराटे में अभ्यासरत है. स्नेहा वर्तमान में गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी में एमपीएड फाइनल ईयर की छात्रा हैं. इस प्रतियोगिता में अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, जॉर्डन समेत विश्व के 84 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. साथ ही कई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त का जिले के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं. स्नेहा के प्रेरणा और मार्गदर्शक उनके बड़े भाई हैं. बड़े भाई अविनाश बंजारे इंजीनियर हैं. 

स्नेहा के भाई देते हैं कराटे की ट्रेनिंग
इसके अलावा स्नेहा बंजारे के भाई सुबह शाम कोरबा सिटी सेंटर मॉल कोरबा और बाल्को अंबेडकर स्टेडियम में जिले के बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देते है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर और देश का नाम रोशन करने पर लोगों में खुशी का माहौल है, बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है. 26 फरवरी को यूएई से लौटने पर जोरशोर से स्नेहा के स्वागत की तैयारी चल रही है. साल 2023 में हुए एशियन कराटे प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे रही है.

11 देशों से जीतकर फाइनल में बनाई जगह
स्कूल पढ़ाई के दौरान एसजीएफआई में डीएवी स्कूल से खेलते हुए भी मेडलिस्ट रही हैं. उनके कोच खेत्रो महानंद ने जानकारी दी कि स्नेहा ने लगातार 11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई, जहां फाइनल राउंड (इजिप्ट) मित्र देश के साथ लड़कर सिल्वर मेडल लेकर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. साल 2023 में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा बंजारे ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रजत पदक प्राप्त कर कराटे में छत्तीसगढ़ और जीजीयू को पहला मेडल दिलाया था.

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: जंगलों के बीच बनाया हेड क्वार्टर, जानिए कौन-कौन सी सुविधाओं के बीच रहते हैं नक्सली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *