Fashion

Garlic Farmers Install CCTV Cameras in Fields To Safeguard Garlic From Theft at Chhindwara in MP


Garlic Farmers Madhya Pradesh: देश में लहसुन की कीमतों में बेतहाशा उछाल हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लहसुन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किसान काफी चौकस दिख रहे हैं. यहां के किसानों ने अनोखा उपाय अपनाते हुए अब अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि अपनी फसल को चोरों से बचा सकें. बाजार में लहसुन की कीमत (Garlic Price) आसमान छू रही है, जो अब तक के उच्चतम स्तर 400 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जिससे किसानों में खुशी और परेशानी दोनों है.

किसान अपनी फसल की कीमत बढ़ने से बेहद ही खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके चोरी होने का भी डर है. किसानों ने अपनी अधिक लागत वाली फसलों को चोरी होने से बचाने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरा लगा लिया है. सीसीटीवी लगाने के बाद किसान कुछ सुकून महसूस कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि ये सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं.

लहसुन के खेत में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख नाम के एक किसान ने बताया कि उन्होंने करीब 13 एकड़ में लहसुन की खेती में 25 लाख रुपये का निवेश किया था. अब बाजार में लहसुन बेचने के बाद लगभग 1 करोड़ रुपये का भारी रिटर्न मिला है. देशमुख ने रविवार (18 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में बताया-“मैंने 13 एकड़ जमीन पर लहसुन लगाया था, जिसमें मैंने कुल 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, अब तक मैंने 1 करोड़ रुपये की फसल बेची है, जबकि और फसल की कटाई अभी बाकी है.”

उन्होंने आगे कहा कि सौर ऊर्जा से चलने वाले कैमरों की सस्ती कीमत ने उन्हें फसलों की चोरी होने से बचाने में काफी मदद की. उन्होंने कहा- “मैंने अपने खेत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है और फसलों की सुरक्षा के लिए चलते-फिरते सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. 4 एकड़ में लगी लहसुन की फसल की निगरानी के लिए 3 कैमरे लगाए गए हैं.”

लहसुन किसानों को भारी मुनाफा

इस बीच, बदनूर में लहसुन की खेती करने वाले किसान पवन चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी 4 एकड़ की लहसुन की फसल पर 4 लाख रुपये खर्च किए हैं और 6 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. उन्होंने कहा- “मैंने अपने खेत की निगरानी के लिए 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए. दो कैमरे मेरे हैं, जबकि एक कैमरा किराए पर है. मेरे खेतों से लहसुन चोरी हो रहा था, जिसके कारण मुझे ये कैमरे लगाने पड़े.” 

किसानों का कहना है कि जहां लहसुन की वार्षिक कीमत आमतौर पर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचती है, वहीं इस सीजन में इसमें भारी इजाफा हुआ है और लहसुन के दाम 300 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है. बहरहाल लहसुन किसानों की आमदनी बढ़ी है और वो काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

BJP में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने शिवाजी महाराज को किया याद, कहा- ‘अन्याय के विरुद्ध संघर्ष में…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *