Ayodhya Ram Mandir To Remain Closed For An Hour Everyday ANN
Ayodhya News: श्री राम की जन्मभूमि से राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. यह खुशखबरी मंदिर में विराजमान रामलला के लिए भी है और उनके भक्तों के लिए भी है. अब रामलला दोपहर में विश्राम कर सकेंगे तो वहीं उनके भक्त सुविधा दर्शन पास के माध्यम से सुगमता से उनके दर्शन कर सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है वह 5 वर्षीय बालक की है. लिहाजा जिस तरह एक मां अपने बच्चे को सुबह उठाती है. दुलारती है लोरी सुनाती है और स्नान करने के बाद वस्त्र और श्रृंगार करती है. इसी तरह पुजारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा और आराधना करते हैं.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन अवधि बढ़ा दी गई थी. उसके चलते दोपहर में रामलला को विश्राम नहीं मिल पाता था. यही कारण है कि अब दोपहर में 12:00 बजे आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और 1:00 बजे से वापस राम भक्तों को अपनी आराध्य के दर्शन होंगे. हालांकि आरती के समय राम भक्तों को दर्शन होंगे लेकिन उसमें वही लोग मौजूद रहेंगे, जिन्होंने दोपहर की आरती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा यह फिर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की अनुमति से उनके लिए आरती पास जारी हुआ होगा. लगभग 10 मिनट की आरती होगी और 50 मिनट के आसपास मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे यानी उस समय रामलला विश्राम कर रहे होंगे.
दर्शन के लिए किए जाएंगे पास जारी
दूर दराज से आने वाले राम भक्त अब अधिक सुगमता से अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. सुबह 7:00 से रात 10:00 बजे तक प्रत्येक 2 घंटे के स्लॉट में राम भक्तों को सुगम दर्शन करने के लिए सुविधा दर्शन पास जारी किया जाएगा. यह पूरी व्यवस्था शनिवार से ही लागू हो जाएगी. प्रत्येक 2 घंटे के स्लॉट के लिए 300 राम भक्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा लगभग डेढ़ सौ ऐसे लोग होंगे जिनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अनुशंसा पर यह पास ऑफलाइन जारी किया जाएगा. इस तरह लगभग 3000 लोग इस विशेष दर्शन सुविधा पास के जरिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का सुगमता से दर्शन कर सकेंगे इनके लिए एक विशेष लाइन होगी, जिसके जरिए यह कम दूरी तय करके सुविधाजनक तरीके से अपने आराध्य तक पहुंच सकेंगे.
प्रकाश गुप्ता ( प्रभारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ) ने कहा कि सुबह 6:00 से लेकर के रात 10:00 बजे तक लगातार दर्शन चल रहा है. प्रभु को आराम नहीं मिल रहा है. 5 वर्ष के रूप में रामलला विराजमान हैं. इस पर चर्चा हुई है कि रामलला को 1 घंटे का कम से कम विश्राम होना चाहिए दोपहर 12:00 बजे से लेकर के 1:00 तक की आराम दिया जाएगा. उसमें 15 मिनट की आरती होगी और फिर विश्राम होगा और फिर एक बजे से दर्शन प्रारंभ हो जाएगा. राम लला की आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पास भी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और काउंटर से भी पास जारी किया जाएगा.