चंडीगढ़ में AAP के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल, मेयर चुनाव पर SC में सुनवाई से पहले सियासी हलचल तेज
Chandigarh AAP Councillors Join BJP: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. तीनों पार्षदों ने बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से मुलाकात की. विनोद तांवड़े चंडीगढ़ मेयर चुनाव के प्रभारी भी हैं. इसी के साथ, मेयर चुनाव में धांधली मामले में सुनवाई से पहले आप को बड़ा झटका लगा है.
सूत्रों से खबर मिल रही है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुछ और पार्षद भी बीजेपी के संपर्क में हैं. आने वाले समय में कुछ और लोग बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.
नेहा मुसावत ने आम आदमी पार्टी पर लगाए झूठे वादे के आरोप
नेता मुसावत चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी से पार्षद रही हैं. बीजेपी जॉइन करने के बाद उनका बयान आया है. नेहा मुसावत कहती हैं, ‘मुझे आम आदमी पार्टी की तरफ से एक झूठा वादा किया गया था कि मुझको मेयर कैंडिडेट बनाया गया है. मेयर पद के लिए मैं सबसे ज्यादा शिक्षित उम्मीदवार मानी गई थी, लेकिन समय आने पर उन्होंने किसी और को उम्मीदवार घोषित कर दिया. आज मैं प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण और दलितों के लिए किए गए काम से प्रभावित होकर बीजेपी जॉइन कर रही हूं.’
#WATCH | Three Aam Aadmi Party Chandigarh councillors Punam Devi, Neha Musawat, and Gurcharan Kala joined the BJP in the presence of party National General Secretary Vinod Tawde, in Delhi. pic.twitter.com/icgDDMbdi1
— ANI (@ANI) February 18, 2024
वहीं बीजेपी में शामिल हुईं पूनम देवी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. मैंने AAP छोड़ दी है क्योंकि ये एक फर्जी पार्टी है.’
‘BJP का था और बीजेपी में ही रहूंगा’- गुरुचरण काला
बीजेपी में शामिल हुए गुरुचरण काला ने कहा, “मैं बीजेपी का था और बीजेपी में ही रहूंगा. मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं.”
‘BJP करेगी उनका सम्मान’- विनोद तावड़े
वहीं, AAP पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि चंडीगढ़ के पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट, गुरचरण काला आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे उनके साथ अपनी पार्टी के व्यवहार से नाखुश हैं. बीजेपी उनका सम्मान करेगी और वे विकास में मदद करेंगे.