Fashion

Himachal Pradesh Weather Red alert issued for rain snowfall for February 19 Kullu snowfall at Atal Tunnel in Rohtang


Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों में सोमवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने, बर्फबारी और ओलावृष्टि के अलावा बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी.

मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

 

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश और बर्फबारी के कारण बिजली तथा पानी की आपूर्ति एवं संचार जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ ने शनिवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिससे कुल्लू-मनाली तथा लाहौल और स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है. रोहतांग में अटल सुरंग के पास बर्फबारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

मौसम विभाग ने 20 फरवरी के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के अलावा अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है. राज्य में दिन के तापमान में भारी गिरावट देखी गई और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल और स्पीति जिले का केलांग इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Himachal Budget Session: CM सुक्खू ने सदन में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, हिमाचल में 4.67 लाख गरीबी रेखा से उबरे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *