ISRO Launches Weather Monitoring Satellite INSAT-3DS – इसरो ने INSAT-3DS सैटेलाइट किया लॉन्च, अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश):
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शाम 5.35 बजे मौसम संबंधी सैटेलाइट INSAT-3DS को लॉन्च किया है. आधुनिक तकनीकों से लैस यह सैटेलाइट मौसम पूर्वानुमान और प्राकृतिक आपदा चेतावनियों का अध्ययन करेगा. 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ14 ने मौसम उपग्रह के साथ उड़ान भरी है.
यह भी पढ़ें
51.7 मीटर लंबा जीएसएलवी-एफ14 यहां स्पेसपोर्ट पर दूसरे लॉन्च पैड से दहाड़ के साथ शानदार तरीके से आगे बढ़ा. इस पर यहां गैलरी में जमा हुए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट देखी गई, यहां लोग काफी उत्साहित थे.
🔴 #BREAKING : #ISRO के सतीश धवन स्पेस सेंटर से मौसम की सटीक जानकारी देने वाले सैटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च pic.twitter.com/ERHnrjCb7v
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2024
इस उपग्रह का उद्देश्य पृथ्वी की सतह और समुद्री अवलोकनों के अध्ययन को बढ़ावा देना है. 51.7 मीटर लंबा जीएसएलवी-एफ14 रॉकेट यहां से प्रक्षेपित किया गया.
इसरो ने कहा कि 2,274 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) सहित पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों को सेवा प्रदान करेगा. 1 जनवरी को PSLV-C58/EXPOSAT मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद 2024 में इसरो के लिए यह दूसरा मिशन है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)