Mallikarjun Kharge Talks PM Modi Over BJP Poaching Other Leader Ashok Chavan Prime Minister Replied
Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने पीएम मोदी से कहा था कि बीजेपी डराकर और खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अपने साथ शामिल कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक खरगे ने लोनावला में कांग्रेस पदाधिकारियों की दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘संसद में चाय पर एक बैठक के दौरान मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि बीजेपी कितने लोगों को अपने पाले में करने जा रही है, क्योंकि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आपके साथ आ रहे हैं. मैंने उनसे विपक्षी नेताओं को सत्तारूढ़ दल में लेने की भूख के बारे में पूछा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो वह क्या कर सकते हैं. मैंने उनसे कहा कि बीजेपी लोगों को डराकर इस काम (खरीद-फरोख्त) को अंजाम दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बीजेपी की सरकार के काम की वजह से शामिल होना चाहते हैं.’’
विपक्षी दल क्या आरोप क्या लगाते रहे हैं?
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी का डर और सत्ता का लालच देकर अपने में शामिल करवाते हैं. विपक्षी दल तंज भी कसते रहे हैं कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है जिसमें जाते ही सब धुल जाते हैं.
कांग्रेस से कौन-कौन बीजेपी में शामिल हुए
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये खुलासा ऐसे समय पर किया है जब हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए थे. चव्हाण को फिर बीजेपी ने महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया.
इसके अलावा बीजेपी की गठबंधन साथी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में मिलिंद देवरा भी शामिल हो गए थे. उन्हें भी शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया. बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरपीएन सिंह सहित कई लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- दक्षिण भारत का ये राज्य कराएगा जातिगत सर्वे, विधानसभा में पारित किया प्रस्ताव