Fashion

BJP leader Samrat Chaudhary gave statement regarding Nitish Kumar and Lalu Yadav


पटना: महागठबंधन में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की एंट्री के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि आएंगे तो देखेंगे. दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है. वहीं, लालू यादव के इस बयान पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सीएम नीतीश को तय करना है लालू यादव को तय नहीं करना है. नीतीश कुमार को तय करना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन रहेगा या महागठबंधन के साथ? सीएम नीतीश कुमार अपनी बात रख चुके हैं. बिहार की जनता को स्पष्ट संदेश जा चुका है.

‘देश को लूटने वाला एक साथ घूमेंगे’

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव यह जान चुके हैं कि उनका खाता नहीं खुलने वाला है. इस वजह से इस तरह का बयान देते रहते हैं. वहीं, आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है दो भ्रष्टाचार के प्रतीक बिहार के लुटेरे, बिहार की जनता को लूटने वाला और दूसरा देश को लूटने वाला एक साथ घूमेंगे.

दोनों नेताओं ने गुरुवार को एक दूसरे से कुशल क्षेम जाना था

बता दें कि जनता दल युनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होकर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं, लेकिन गुरुवार को विधानसभा परिसर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से कुशल क्षेम भी जाना था. इसके बाद लालू यादव शुक्रवार को वैशाली जाने के दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के संबंध में जब लालू से पूछा तो उन्होंने कहा कि आएंगे तो देखेंगे. इस पूरे प्रकरण के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमा गई है.

ये भी पढे़ं: Rahul Gandhi: सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने राम मंदिर उद्घाटन पर खुलकर कहा बहुत कुछ, बताया अमीर-गरीब का फ़ासला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *