News

Rajasthan Man Prahlad Gujjar Jumps Into Lion Enclosure At Zoo In Andhra Pradesh Mauled To Death


Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में गुरुवार (15 फरवरी) को श्री वेंकटेश्वर चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने पर एक शख्स की जान चली गई. शख्स आठ वर्षीय नर एशियाई शेर की चपेट में आ गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से गुरुवार (15 फरवरी) को यह जानकारी दी.

पशुपालक ने शख्स को वहां जाने से रोका था- अधिकारी

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे राजस्थान के अलवर जिले से प्रह्लाद गुर्जर अकेले विजिटर के रूप में आए और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए. तिरुपति चिड़ियाघर के क्यूरेटर सी सेल्वम ने बताया कि पशुपालक ने शख्स को देख लिया और उसे प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका. वह वह छह फुट ऊंची बाड़ को फांदकर शेरों के बाड़े में कूद गए.

पशुपालक ने बताया कि उस समय बाड़े में नर शेर ने शख्स को मार डाला. शख्स के गर्दन पर चोटें पाई गईं. सी सेल्वम ने कहा कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके. हमले के बाद शेर को नाइट हाउस में बंद कर दिया गया और पुलिस आगे की जांच के लिए पहुंची.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

क्यूरेटर ने बताया कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों को बाड़े की तलाशी के दौरान गुर्जर का पर्स मिला, जिसमें आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र थे, जिसके बाद उन्होंने मृत व्यक्ति के परिवार से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि बाड़े से अभी तक कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है.

सेल्वम ने कहा कि चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया क्योंकि यह एक इंसान की मौत से जुड़ा मामला है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में तनाव के बीच SC पहुंचा महिलाओं के शोषण का मामला, महिला आयोग की अध्यक्ष जाएंगी बंगाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *