News

SBI Clerk Prelims Result 2024 Soon SBI Main Exam Dates Announced At Sbi.co.in – SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट डेट, 25 फरवरी से पहले जारी होंगे नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक


SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट डेट, 25 फरवरी से पहले जारी होंगे नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट डेट, 25 फरवरी से पहले जारी होंगे नतीजे

नई दिल्ली:

SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट 10 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट के जल्द जारी होने की बात इसलिए कही जा रही क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की डेट जारी कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. 

यह भी पढ़ें

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

ऐसे में एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा दे चुके उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers से अपने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती, 1899 पद, 10वीं से बैचलर वाले करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. एसबीआई जल्द ही इसके लिए कॉल लेटर जारी करेगा. 

बता दें कि एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा 5 से 12 जनवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. यह भर्ती परीक्षा भारतीय स्टेट बैंक में लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की कुल 8283 रिक्तियों को भरना है.

SBI Clerk Prelims Result 2024: ऐसे करें चेक 

सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को क्लर्क भर्ती लिंक ढूंढना होगा.

पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

HSSC Group D 2023: ग्रुप-डी के 13, 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अहम घोषणा, आयोग ने जारी किया यह नोटिस 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *