loksabha election 2024 bjp main leadership sunil bansal and satish poonia cp joshi ann
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को बनाए गए सभी लोकसभा प्रभारी, सहप्रभारी, संयोजक की बैठक हुई है. उन्हें आगे के लिए काम करने की कार्ययोजना बताई गई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में तीन संगठनात्मक मैराथन बैठकें हुईं. इसके साथ ही ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई.
इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी बैठक में भाग लिया है.
इन बातों पर रहेगा फोकस
इस दौरान बताया गया कि योजना का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के संबंध में जानकारी ली जाएगी और उन्हें पत्रक दिया जाएगा. अभी बीते सप्ताह बीजेपी की ओर से ‘गांव चलो अभियान’ चलाया गया था. उसमें भी गांवों में प्रवास कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और पीएम मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया था. वहीं तीसरी बैठक में आईटी विभाग के अंतर्गत अटल संवाद केंद्र के संयोजक एवं सह-संयोजकों की बैठक आयोजित हुई.
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने प्रदेश की टोली को आगामी कार्ययोजना और उनके क्रियान्वयन कैसे हो इस पर विस्तृत ढंग से समझाया. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक लोकसभा में द्विस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें पहले विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होंगे उसके बाद जिला स्तर पर और फिर लोकसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
जनकल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाना है
इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा. बैठक में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित लोकसभा के संयोजक, प्रभारी एवं सहप्रभारियों की उपस्थिति थे. सभी को लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से आगे बढ़ने की सलाह दी गई.