News

Jai Shri Krishna Little Kanha Aka Dhriti Bhatia Look Changed In 15 Year Will Shocked Fans


15 साल में इतना बदला 'जय श्री कृष्ण' के 'कन्हैया' का लुक, बचपन में दिखाए ‘चमत्कार’ के बाद बनीं डांस की भी चैंपियन

15 साल में जय श्री कृष्णा की नन्हीं कन्हैया धृति का बदल गया लुक

नई दिल्ली:

साल 2008 में भगवान कृष्ण की लीलाएं दिखाने वाला एक शो आता था जय श्री कृष्णा. जिसमें बाल कृष्ण की नटखट लीलाएं दर्शकों का मन मोह लेती थीं. भगवान कृष्ण के बाल अवतार में जो कलाकार नजर आईं थीं उनका नाम है धृति भाटिया. जो अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. बीते 15 सालों में दृष्टि भाटिया का लुक काफी बदल  चुका है. बदलना लाजमी भी है क्योंकि शो के दौरान दृष्टि भाटिया की उम्र महज दो साल थी.

लेकिन अब वो काफी बड़ी हो चुकी हैं और स्टाइलिश भी. तो सबसे पहले आपको दिखाते हैं आपकी नन्हीं, प्यारी और शरारती कृष्णा का लुक. 

धृति भाटिया जय श्री कृष्णा के बाद कुछ और शोज में दिखाई दीं. माता की चौकी, डोंट वरी चाचू और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी उनका रोल नजर आया. हालांकि इसके बाद टीवी की लाइमलाइट में वो कम ही नजर आईं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कोई कमी नहीं है.

अब धृति का बदला और स्टाइलिश लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि आपकी ये वही छोटी सी कृष्णा है. धृति आप काफी बड़ी हो गई हैं और खूबसूरत भी. 

जो उन्हें आज भी कृष्णा के नाम से ही बुलाते हैं. धृति भाटिया की उम्र 17 से 18 साल के बीच होगी. जो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस के वीडियो भी शेयर करती हैं. जिस पर उनके फैन्स काफी बढ़ चढ़ कर कमेंट भी करते हैं.

2 साल की उम्र में जब धृति भाटिया कान्हा बनीं, तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि इस नन्हीं सी उम्र में ही वो इतना काम कर सकेंगी. उस छोटी सी उम्र में धृति भाटिया अपनी नटखट अदाओं और क्यूट एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लेती थीं. उनके प्यारे हाव भाव की वजह से उनका रोल भी काफी लंबा चला था. 

शूटिंग पर उनके साथ रहने वाले माता पिता उन्हें थोड़ा बहुत काम समझा कर प्रिपेयर करते थे. उनके सारे डायलॉग बाद में वॉयस ऑवर के साथ डब होते थे. इतनी मेहनत के बाद धृति भाटिया के नटखट सीन्स तैयार होते थे.

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *