‘वे थक गई हैं’, राज्यसभा चुनाव में सोनिया गांधी की उम्मीदवारी पर क्या बोल गए गिरिराज सिंह?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. वे राजस्थान से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. सोनिया की राज्यसभा से उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी थक गई हैं. मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे अब राज्यसभा में आएं.
गिरिराज सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की लॉन्चिंग नहीं हो पा रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. तेजस्वी दोहरे चेहरे के हैं.
गिरिराज सिंह ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी जनहित में काम करते हैं. मोदी गांव के गरीब के लिए काम करते हैं. वे जनता के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
सीपी जोशी ने भी साधा निशाना
उधर, सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर राज्य बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने इतिहास में ज्यादातर समय बाहर से लोगों को लाती है. ऐसा लगता है कि उन्हें स्थानीय लोगों में कोई योग्यता नहीं दिखती है. अच्छा होता अगर वे स्थानीय नेताओं को तरजीह देते.
सोनिया आज भरेंगी पर्चा
दरअसल, 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. सोनिया गांधी आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
सोनिया आज जयपुर में नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं. सोनिया गांधी साल 1999 से लगातार लोकसभा सांसद हैं. अभी वे रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं.