Fashion

Rajasthan IAS Transfer 33 IAS officers transferred In State CM Bhajanlal Sharma Govt


Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान (Rajasthan) में मख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal  Sharma) की नई सरकार बनने के बाद से तबादलों का दौर जारी है. मंगलवार को  भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 33 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. अधिकारियों के ट्रांसफर मंगलवार रात को किए गए. साथ ही 11 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. 

राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के तबादले की  पांचवी सूची है. साथ ही कई जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं. जिसमें सीएम का गृह क्षेत्र भरतपुर भी शामिल है. इसके अलावा नागौर, बीकानेर जैसे जिलों में भी कलेक्टर बदला गया है. इसमें एक भारतीय पुलिस (IPS)अधिकारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

33 IAS अधिकारियों का तबादला
1. आलोक- अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा विभाग, जयपुर
2. अपर्णा अरोड़ा – अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, जयपुर
3. दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव, राजस्व और उपनिवेशन विभाग, जयपुर
4. नवीन महाजन- अध्यक्ष और प्रबंन्ध निदेशक, राज्य भण्डारण निगम, जयपुर
5. भानू प्रकाष एटूरु- अध्यक्ष डिस्कॉम्स, जयपुर और प्रबन्ध निदेशक जयपुर विधुत वितरण निगम लिमेटेड
6. वे सरवण कुमार- शासन सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
7. उर्मिला राजोरिया- संभागीय आयुक्त कोटा
8. सुधीर कुमार शर्मा- शासन सचि, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैजेट, और पदेन चीफ ऑफ प्रोटॉकॉल
9. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, पाली
10. सुषमा अरोड़ा- प्रबन्ध निदेशत, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और विनियोजन निगम और आयुक्त, दिल्ली-मुबई औद्योगिक कोरिडोर, जयपुर
11. वन्दना सिंघवी- संभागीय आयुक्त बीकानेर
12. कुमार पाल गौतम- आयुक्त कौशल रोजगार और उद्यमिता, जयपुर
13. इंद्रजीत सिंह- आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
14. राजेंद्र सिंह शेखावत- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
15. अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
16. शक्ति सिंह राठौड़- जिला क्लक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर
17. कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, आयुक्त टीएडी, उदयपुर
18. भगवती प्रसाद कलाल- निदेशक खान और भूविज्ञान विभाग उदयपुर
19. ओम प्रकाश कसेरा- प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
20. टीकमचन्द बोहरा- संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर
21. नथमल डिडेल- प्रबन्ध निदेशक, राज्सथान राज्य विद्युत प्रसारण निगय लिमिटेड, जयपुर
22. नम्रता वृष्णि- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर
23. अंशदीप- आयुक्त, आवकारी विभाग और पदेन मद्य निषेद निदेशक, उदयपुर
24. अरूण कुमार पुरोहित- जिला कल्कटर और जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
25. अरूण गर्ग- अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन, जयपुर
26. अल्पा चौधरी- निदेशक मतस्य विभाग, जयपुर
27. वासुदेव मालावत- आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर
28. निशांत जैन- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर
29. लोक बंधु- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
30. पूजा कुमारी पार्त- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट जालोर
31. घनश्याम- आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
32. हेम पुष्पा शर्मा- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
33. अमित यादव- जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर

इन अफसरों दिया गया अतिरिक्त कार्यभार
1. राजेश सिंह- अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर
2.आलोक- अध्यक्ष, राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर और प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली
3. शिखर अग्रवाल- अतिरिक्त मुख्य सचिव, नागरिग उड्डयन विभाग और पदेन महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर और अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
4. श्रेया गुहा- अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड, जयपुर
5. आलोक गुप्ता- अध्यक्ष, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर और प्रमुख शासन सचिव, सूचना और जनसंपर्क विभाग, जयपुर
6. हेमंत कुमार गेरा- महानिदेशक, हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान और पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान, जयपुर
7. विकास सीतारामजी भाले- प्रबंध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर
8. वे. सरणव कुमार- शासन सचिव, शान्ति ओर अहिंसा विभाग राजस्थान, जयपुर
9. रश्मि गुप्ता- आयुक्त, नागरीक सुरक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर
10. इंद्रजीत सिंह- आयुक्त,सूचना प्रधौगिकी ओर संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
11. नथमल डिडेल- प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा लमिटेड, जयपुर

ये भी पढ़ें-Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में केंद्रीय मंत्रियों का शुरू दौरा, रोजगार और सड़क पर बीजेपी कर रही फोकस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *