Acharya Pramod Krishnam Praises PM Modi And Criticize Rahul Gandhi Without Naming Him
UP Politics: कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ की. आचार्य प्रमोद कृष्णम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया पोस्ट सुर्खियों में है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे हैं. पीएम मोदी का स्वागत यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया. अबू धाबी में बुधवार को बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन होनेवाला है.
पीएम मोदी के क्यों मुरीद हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम?
प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के हाथों मंदिर का उद्घाटन होगा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है. कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा, ‘एक नेता है जो “विदेश” में जाकर “ग़ैरों” को भी अपना बना लेता है, और एक नेता है जो अपनों को “बेइज्जत” करता है.’ आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं से करीबी भारी पड़ी थी.
एक नेता है जो “विदेश”
में जाकर “ग़ैरों” को भी अपना बना लेता है,
और एक नेता है जो अपनों को “बेइज्जत”
करता है.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 13, 2024
कांग्रेस ने छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस ने दूरी बनाने का फैसला किया था. आचार्च प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के फैसले की तीखी आलोचना की. उन्होंने पीएम मोदी को राम मंदिर निर्माण का श्रेय भी दिया. कल के एक बयान में उन्होंने दो कदम आगे बढ़ते हुए राम मंदिर का न्योता ठुकरानेवाली पार्टी का राजनीतिक अधिकार छीनने तक की वकालत की है.