BJP Smriti Irani Press Conference Over Opposition Parties Meeting Held In Bihar Ahead Lok Sabha Elections 2024
Smriti Irani On Opposition Parties Meeting: बिहार के पटना में शुक्रवार (23 जून) को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”स्वार्थ का गठबंधन, निशाने पर हिंदुस्तान. आज वो राजनीतिक दल जो एक-दूसरे को आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित कर पाए.”
#WATCH | Political parties which never saw eye to eye came together today- this selfish alliance came wants to deprive India of economic development, says Union Minister BJP leader and Union Minister Smriti Irani on the Opposition meeting. pic.twitter.com/Oy2hbx5HwP
— ANI (@ANI) June 23, 2023
ये जीवन में कभी भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने नहीं सोचा होगा- स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा, ”स्वार्थ का ये गठबंधन बहुमुखी है और संवाद अलग-अलग शैली में करता है, ये जीवन में कभी भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने नहीं सोचा होगा कि जिस कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ममता बंद्योपाध्याय के बाल खींचकर सड़क पर उन्हें अपमानित किया, उसी कम्युनिस्ट पार्टी के संरक्षण में एक दिन ममता बंद्योपाध्याय जी जाएंगी.”
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ”पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं ने कभी कल्पना नहीं की होगी कि जिस ममता बंद्योपाध्याय के हाथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खून से सने हैं, वही हाथ एक दिन राहुल जी के सिर पर दिखाई देगा.”
डीएमके पर स्मृति ईरानी का निशाना
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ”ये कल्पना तो तमिलनाडु की जनता ने भी नहीं की होगी कि जिस डीएमके पार्टी को 1990 के दशक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी की हत्या में सहयोग देने का आरोप लगाया, एक दिन उसी डीएमके के साथ गांधी खानदान के नेतृत्व में रिश्ते कांग्रेस पार्टी के और मधुर होंगे.”
ममता-लालू और शरद पवार पर ये बोलीं केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा, ”राष्ट्र ने देखा कि ममता जी ने लालू जी के चरण स्पर्श किए लेकिन लालू जी, न जनता भूली न निश्चित आप कि कैसे ममता बंद्योपाध्याय जी ने आपके खिलाफ आपके दावों की पोल खोलते हुए श्वेत पत्र जारी किया था. राष्ट्र ये भी नहीं भूले कि विपक्ष की नेता शरद पवार जी ने सोनिया जी के नेतृत्व पर किस प्रकार की टिप्पणी की थी.”
यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्षी दलों की महाबैठक, नीतीश, राहुल, ममता और पवार…सब ने एक सुर में कहा- साथ लड़ेंगे चुनाव