70 year old NRI Anil Patel body found dead in Circuit House Jagdalpur city of Chhattisgarh
Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई की संदिग्ध हालत में मौत होने से सनसनी फैल गई है. मंगलवार (13 फरवरी) की सुबह सर्किट हाउस के एक कमरे में रुके एनआरआई अनिल पटेल की लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में एनआरआई अनिल पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौके पर पुलिस की टीम और फोरेंसिक जांच की टीम पहुंचकर मौत के कारणों का पता लगा रही है.
बताया जा रहा है कि एनआरआई अनिल पटेल लंदन के रहने वाला था और बस्तर में महुआ वनोपज की प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के सिलसिले में बीते सोमवार को ही जगदलपुर आया था. वह सर्किट हाउस में ठहरा हुआ था. इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लगाने की बात कही है. पुलिस ने एनआरआई अनिल पटेल की मौत की जानकारी उनके परिजनों को देने की बात कही है.
पुलिस को कमरे से क्या मिला?
जगदलपुर कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि सोमवार (12 फरवरी) को एनआरआई लंदन निवासी अनिल पटेल (70 वर्ष) महुआ प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के सिलसिले में जगदलपुर शहर पहुंचा था और यहां उसके लिए सर्किट हाउस के रूम नंबर 1 में ठहरने की व्यवस्था की गई थी. सोमवार की रात खाना खाने के बाद अनिल पटेल अपने कमरे में सोने चला गया. इसके बाद सुबह सर्किट हाउस के स्टाफ ने किसी काम से उसके रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बहुत देर तक वह अपना रूम नहीं खोला. इसके बाद सर्किट हाउस के स्टाफ ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी.
जानकारी मिलने के बाद सर्किट हाउस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद इसकी इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़ा, दरवाजा टूटते ही पुलिस ने देखा कि अनिल पटेल की मौत हो गई है. पुलिस ने कमरे से दिल की बीमारी से संबंधित कुछ दवाइयां भी बरामद की, जिसके चलते थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टिया अनिल पटेल की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है.
फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल पटेल अकेले ही लंदन से बस्तर पहुंचा था. महुआ प्रोसेसिंग प्लांट बस्तर में स्थापित करने के उद्देश्य से यहां आने की जानकारी सर्किट हाउस में दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं भारतीय राजदूत के माध्यम से अनिल पटेल के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायगढ़ के मातृ एवं शिशु अस्पताल में नहीं आईसीयू, डिलीवरी के बाद दो महिलाओं की मौत