Opposition Meeting Babulal Marandi Said What Happened In Politics Nitish Kumar Forgot Congress Sent Him To Jail | Opposition Meeting: ‘नीतीश कुमार भूल गए कि कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा था’, BJP ने कहा
Opposition Parties Meeting: बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी. वहीं इस बैठक को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रही है. ऐसे में झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने निपक्ष एकजुटता को लेकर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर तंज किया है.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था. नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे. आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया.
आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ… ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था। नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे।
आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 23, 2023
बिहार जीत गए तो भारत जीत जाएंगे- मल्लिकार्जुन खरगे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस कार्यालय पर कहा, इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे. वहीं राहुल गांधी ने बैठक से पहले पटना में कांग्रेस कार्यालय पर गए. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है. वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है.