Bihar Politics Bihar Vidhan Sabha Nitish Kumar Govt Who Is Nand Kishore Yadav Will Be New Speaker
Bihar Vidhan Sabha News: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सत्ता पक्ष को 129 वोट मिला है. विपक्ष को शून्य वोट मिले, उन्होंने वॉकआउट किया. प्रदेश की विधानसभा के अगले स्पीकर बीजेपी से नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) होंगे. बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के लिए बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव मंगलवार (13 फरवरी) को नामांकन करेंगे.
दिलीप जयसवाल, जो बीजेपी के मुख्य सचेतक भी हैं, ने कहा कि नंद किशोर यादव कल सुबह 10:30 बजे नामांकन करेंगे. यादव जाति को चेहरा चुनने के पीछे का कारण सियासी समीकरण को साधाने के तौर पर देखा जा रहा है.
कौन हैं नंद किशोर यादव?
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव का जन्म 26 अगस्त 1953 को पटना में हुआ. इनके पिता का नाम स्व. पन्ना लाल यादव और मां का नाम स्व. राजकुमारी यादव है. मौजूदा वक्त में बीजेपी से विधायक हैं. बिहार सरकार में वो लंबे वक्त तक मंत्री भी रहे हैं. छात्र जीवन से अपने सियासी करियर की शुरुआत करने वाले नंद किशोर यादव आरएसएस के सक्रिय सदस्य भी हैं. उनका राजनीतिक सफरनामा अखिल विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के बाद शुरु हुआ. 1978 में पटना नगर निगम का पार्षद चुने जाने के बाद से उनकी सियासी यात्रा आगे बढ़ी.
विधायक, मंत्री से लेकर कई पदों की जिम्मेदारी
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव लगातार सात बार पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से MLA रहे हैं. पथ निर्माण मंत्री के तौर पर भी उन्होंने लंबे समय तक काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका भी निभाई है. पार्टी में कई पदों का सफल निर्वहन करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वह कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय रहे.
ये भी पढें: Bihar Floor Test: ‘हवा हवाई किला बनाने दीजिए’, फ्लोर टेस्ट के बाद प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला