Mumbai Bomb Threat Nagpur Police Control received information about bomb in Govandi investigating team Revealed
Maharashtra News: नागपुर (Nagpur) पुलिस कंट्रोल रूम के पास शनिवार (10 फरवरी) को एक फोन आया, जिसमें मुंबई के गोवंडी इलाके में बम होने की सूचना दी गई. इसके बाद तमाम पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए. फोन करने वाले वेंकटेश राजन नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि गोवंडी के देवनार कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बम रखे गए हैं. बम की खबर मिलते ही स्थानीय गोवंडी पुलिस को सूचित किया गया, जब उन्होंने उस स्थान पर जांच की, तो वहां कुछ नहीं मिला.
वहीं बाद में जब पुलिस ने फोन करने वाले का नंबर ट्रेस किया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने शराब के नशे में फोन किया था. इसके बाद पुलिस ने वेंकटेश राजन के खिलाफ मामला दर्ज किया और 11 फरवरी को गोवंडी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Maharashtra | On 10th February, a person named Venkatesh Rajan called the control room of Nagpur Police and informed them about a bomb in the Govandi area of Mumbai. The caller told the police that bombs had been planted in Bank of Maharashtra, Deonar Colony, Govandi. As soon as…
— ANI (@ANI) February 11, 2024
ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर मिली चुकी है धमकी
बता दें कि इसके पहले फरवरी के पहले हफ्ते में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया तो उन्होंने इसकी सूचना सिटी पुलिस और क्राइम ब्रांच ATS को दी. इसके बाद कुछ संदिग्ध जगहों की तलाशी भी ली गई, लेकिन इस दौरान कुछ नहीं मिला. जबकि बीते साल जुलाई में भी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ऐसा धमकी भरा मैसेज भेजा गया था.
इसमें न सिर्फ मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई थी, बल्कि यह भी कहा गया था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार निशाने पर हैं. इसके बाद पुलिस ने ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं इससे पहले 22 मई 2023 को भी मुबंई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया था.