News

Tourist From Hyderabad Killed In Paragliding Accident In Himachals Kullu, Pilot Arrested – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार

कुल्लू की पर्यटन अधिकारी ने कहा कि “मानवीय त्रुटि” के कारण यह दुर्घटना हुई.

खास बातें

  • हिमाचल में एक पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत हो गई
  • एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई
  • घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के भी आदेश दिये गये हैं

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) :

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना (Paragliding Accident) में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत (Tourist Death) हो गई. एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई है. अधिकारी ने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. प्रारंभिक खबरों के अनुसार, पायलट कथित तौर पर पर्यटक को सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगा पाया.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *