Pakistani Youth Convicted Of Raping Ukrainian Girl Gets 20 Years Imprisonment – यूक्रेन की किशोरी से दुष्कर्म के दोषी पाकिस्तानी युवक को 20 साल की कैद
खास बातें
- यूक्रेन की किशोरी से दुष्कर्म मामले में पाकिस्तानी युवक को 20 साल कैद
- यूक्रेन के नागरिक ने 31 अगस्त 2020 की घटना को लेकर मामला दर्ज कराया था
- पुलिस ने आरोपी आनन्द कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
मथुरा (उप्र) :
मथुरा (Mathura) की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने यूक्रेन की एक किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पाकिस्तानी युवक को दोषी करार देते हुए 20 साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक रामवीर यादव एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने रविवार को बताया कि वृन्दावन के रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले यूक्रेन के एक नागरिक ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पर्यटक वीजा पर वृंदावन के वाराह घाट में रह रहे पाकिस्तान के कराची जिले के मूल निवासी आनंद कुमार सान्याल ने 31 अगस्त 2020 की रात घर में घुसकर उनकी 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया. घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी.