Bihar Politics RLJD Upendra Kushwaha on NDA JDU MLAs Shalini Mishra Over Floor Test
Bihar Politics News: बिहार में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. राज्य के सियासी गलियारों में नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार की अग्निपरीक्षा को लेकर हलचल काफी तेज है. सभी दलों के छोटे से लेकर बड़े नेता अपने-अपने विधायकों को एकजुट रहने की बात कह रहे हैं. इस बीच जेडीयू के विधायकों को लेकर भी अटकलबाजी हो रही है. वहीं, आरएलजेडी के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू के कुछ विधायकों के गायब होने की बात को अफवाह बताया है.
दरअसल, जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार (10 फरवरी) को अपने आवास पर भोज का आयोजन किया था. इस दौरान शालिनी मिश्रा समेत जदयू के कुछ विधायक शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से सियासी अटकलों का बाजार काफी गर्म है.
उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू विधायकों पर क्या कहा?
RLJD नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के कुछ विधायकों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही है, उसे अफवाह बताया है. साथ ही शालिनी मिश्रा को लेकर भी बड़ी बात कही है. उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया x (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- ”आश्चर्य है! कैसे अफवाह और भ्रम फैलाये जाते हैं! सुर्ख़ियों में है खबर – जदयू विधायक गायब/मोबाइल बन्द! अरे भाई, खबरों में घसीटे जा रहे विधायकों में से एक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी अभी मेरे साथ दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में बैठी हैं. आखिर निजी व्यस्तता भी होती है सबकी”.
आश्चर्य है! कैसे अफवाह व भ्रम फैलाये जाते हैं! सुर्ख़ियों में है खबर – जदयू विधायक गायब/मोबाइल बन्द! अरे भाई, खबरों में घसीटे जा रहे विधायकों में से एक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी अभी मेरे साथ दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में बैठी हैं। आखिर निजी व्यस्तता भी होती है सबकी।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) February 11, 2024
फ्लोर टेस्ट पर टिकी सबकी नजरें
आरएलजेडी नेता उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूदा वक्त में एनडीए का हिस्सा हैं. बिहार में नये स्वरूप में एनडीए की सरकार के आने के बाद 9 फरवरी को उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बहरहाल बिहार में सभी की नजरें सोमवार यानी 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर टिकी है. आरजेडी नेताओं के खेल अभी बाकी है के दावे से सत्ता पक्ष के पार्टियों में खलबली मची हुई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा फैसला, राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदले