MP accident four died and six injured in jeep collided with truck in Mandla Madhya Pradesh
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार (9 फरवरी) की रात बिछिया थाना अंतर्गत औरई गांव के पास खड़े एक ट्रक से जीप के टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों मौके पर ही दम तोड़ दिए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. छिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि जीप चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था.
छिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे इस हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जीप में सवार लोग बिछिया से छिंदवाड़ा जा रहे थे तथी औरई के नजदीक यह हादसा हो गया. सिंह ने बताया कि हादसे में सुनील कूड़ा (30), तीरथ कुड़ापे (40), दारा सिंह उईके (55) और रोहित सैयाम (28) की मौत हो गई। ये सभी छिंदवाड़ा निवासी थे.. उन्होंने बताया कि चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है.
एमपी में भीषण टक्कर
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को मंडला स्थित जिला अस्पताल रेफर किया गया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुछ महीने पहले ही एक और बड़ा हादसा हुआ था. हादसा एमपी के सागर में हुआ था. जहां एक ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ था. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए ते. टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई तो वहीं ट्रक जाकर जिस नीम के पेड़ से टकराया वह उखड़ कर टूट गया था साथ ही ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था.
कार के परखच्चे उड़े
जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. जिस कार के परखच्चे उड़ गए थे उस कार के मालिक के मालिक का नाम अतुल दुबे था. इसमें उनका बेटा अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. अमरदीप कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित रामजी दुबे के भतीजे हैं. घायल अमरदीप को सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.कार सागर से गढ़ाकोटा की तरफ जा रही थी वहीं गढ़ाकोटा की तरफ से एक ट्रक सागर की तरफ आ रहा था. रास्ते में आमने-सामने से दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी. गाड़ी में सात युवक सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के सागर, खरगोन और गुना में खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति