Fashion

Aligarh Famous Jawahar Park Locked Due To Laxity Of Administration Ann


Aligarh Jawahar Park: कहते हैं एक तंदुरुस्ती हजार नियामत होती हैं. अगर सेहत सही है तो दुनिया की हजार नियामत आपके सामने होंगी. शहरों में लोगों के व्यायाम या टहलने के लिए पार्क बनाए जाते हैं. अलीगढ़ शहर में मुख्यालय के सामने शहर का सबसे पुराना और बड़ा पार्क है, जो यहाँ के लोगों को काफ़ी प्रसिद्ध था, जहां बड़ी संख्या में लोग सुबह और शाम की ताजी हवा लेने पहुंचते थे. लेकिन, इन पिछले काफ़ी समय से इस पार्क पर ताला लगा दिया गया है. जिससे लोग काफ़ी परेशान हैं. 

दरअसल अलीगढ़ का जवाहर पार्क शहर के सबसे बड़े हरे भरे स्थानों में से एक है. बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों तक की जरूरत को लेकर यहां पर विकास कराया गया है. यह जवाहर पार्क 42 एकड़ में बना हुआ है. इस पार्क का रंग रूप बदलकर मनोरम स्थल के रूप में विकसित किया गया है. इस पार्क में ज्यादातर हर्बल पौधे लगे हुए हैं. जिसकी सुगंध लेने के लिए तमाम लोग सुबह और शाम यहां पर टहलने के लिए आते थे, लेकिन ताला लगने की वजह से अब उनका आना बंद हो गया है. 

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से इसका विकास कराया गया है. पार्क का निर्माण पुराना है फिर भी यहां के निवासियों के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय पार्को में से एक है. जवाहर पार्क को कुल 22 करोड़ रुपए का बजट इस पार्क को सुंदर और भव्य बनाने के लिए प्रस्तावित हुआ था अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियर विभाग की ओर से यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. आने वाले समय में पार्क में ओपन ऑडिटोरियम बनेगा, साउंड एंड लाइट की जुगलबंदी वाला सिस्टम लगाया जाना है. 

Haldwani Violence: हल्द्वानी में कर्फ्यू, दंगाइयों को गोली मारने का आदेश, स्कूल बंद, हाईकोर्ट में 14 फरवरी को सुनवाई

पार्क पर लंबे समय से लगा ताला
साल 1950 में 42 एकड़ में बने इस पार्क का रखरखाव वर्तमान में उद्यान विभाग के पास है. जिला उद्यान अधिकारी का कार्यालय भी इसी पार्क में बना है. 5 रुपए की टिकट लेकर इस पार्क में प्रवेश मिलता है. रोजाना आने वाले लोगों को ₹60 में पूरे माह का पास जारी कर दिया जाता है साथ ही उद्यान विभाग की नर्सरी भी इस पार्क में है.लेकिन, लंबे समय से इस पार्क के बंद होने के कारण लोगों का आवागमन यहां बंद हो चुका है महज 5 रुपये की टिकट से इस पार्क में सैर की जाती थी, लेकिन प्रशासन की सुस्ती के चलते इस पार्क को तालों में कैद कर दिया गया है.

पार्क पर ताला लगाने के बारे में जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नवम्बर 2022 से पार्क के सौंदरीकरण कार्य को लेकर काम चल रहा है जनता का पार्क में आना जाना फिलहाल की स्थिति में बंद है. स्मार्ट सिटी के तहत पार्क का सौंदरीकरण कराया जा रहा है जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक पार्क बंद रहेगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *