Ayodhya Ram Mandir Free Locker Facility For Devotees Feel Happy After Darshan ANN
Ayodhya Ram Mandir: भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु जल्द से जल्द एक झलक रामलला की पाने को व्याकुल हैं. दर्शन की मनोकामना पूरी करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया. अगले दिन से रामलला श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या आए दिन लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.
राम मंदिर में सामान रखने के लिए लॉकर की मुफ्त सुविधा
रामलला का आशीर्वाद लेने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. श्रद्धालुओं को भगवान राम की पूजा में होनेवाली असुविधा से बचाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पर्याप्त व्यवस्था की है. राम मंदिर में सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा दी गई है. गेट पर सामान की स्कैनिंग के लिए मशीन लगाई गई है. श्रद्धालुओं का सामान जमा करने के लिए लॉकर की सुविधा निशुल्क है. सुरक्षा के लिए भी प्रयाप्त इंतजाम किए गए हैं.
अयोध्या आए श्रद्धालुओं ने की व्यवस्था की जमकर सराहाना
राम मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे घड़ी, मोबाइल ले जाने की मनाही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घड़ी और मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है. राम मंदिर में पूजा पाठ के बाद निकले श्रद्धालु धन्य मान रहे हैं. उनका कहना है कि भगवान राम का मंदिर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. रामलला का दर्शन होना सबसे बड़ा सौभाग्य है. जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली है. श्रद्धालु राम मंदिर की व्यवस्था की भी तारीफ कर रहे हैं. रामलला के आगे शीश नवाने पर बरबस आंखों में आंसू आ गए. ऐसा लगता है कि रामलला भक्त से बात कर रहे हैं. भीड़ को अच्छे से नियंत्रित किया जा रहा है. श्रद्धालुओं ने दोबारा अयोध्या में रामलला का दर्शन करने की कामना की. उन्होंने कहा कि अयोध्या से जाने के बाद अनुभव को साझा करेंगे.