Sports

Who Is Drake Why Rapper Drake Is Trending On Social Media


जानें कौन हैं ड्रेक जो सोशल मीडिया पर अचानक करने लगे ट्रेंड

जानें कौन हैं ड्रेक

नई दिल्ली:

कैनेडियन रैपर ड्रेक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. इंडिपेंडेंट के मुताबिक, वह सोशल मीडिया पर उस समय ट्रेंड करने लगे जब उनका एक विवादास्पद वीडियो लीक हो गया. इस वीडियो में ड्रेक बिना कपड़ों और यौन गतिविधियां करते नजर आए. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किक के पॉपुलर स्ट्रीमर एडिन रॉस जो ड्रेक के साथ कई वीडियो में नजर आ चुके हैं, उन्होंने ड्रेक को एक वॉयस मेमो भेजा जिसमें इस क्लिप के बारे में जानकारी दी गई थी. रॉस ने इस मैसेज में ड्रेक से कई बातें कहीं. रॉस ने बताया कि ड्रेक ने उनके वॉयस मेमो का टेक्स्ट के जरिये जवाब दिया और आठ हंसते हुए इमोजी भेज दिए और लिखा कि वह स्ट्रीमर की आवाज अपनी नेक्स्ट एल्बम के इंट्रो में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

रैपर ड्रेक ने कथित लीक वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसके बारे में कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि यह उनके प्राइवेट जेट पर रिकॉर्ड किया गया लगता है. हालांकि लीक के कुछ घंटों बाद, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की, जिसके बारे में अनुमान लगाया जाता है कि यह उनके प्राइवेट जेट के कॉकपिट में ली गई थी. उन्होंने कहानी में लिखा, ‘कैशविल, मैं घर पर हूं.’

यही नहीं, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट की आपत्तिजनक एआई से तैयार की गई फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने के कुछ दिन बाद आया है, जिसके बाद उनके फैन्स खफा हो गए थे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने भी इस घटना का संज्ञान लिया था. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, ‘झूठी तस्वीरों के प्रसार की रिपोर्टों से हम चिंतित हैं. हम इस मुद्दे से निपटने के लिए जो भी कर सकते हैं वह करने जा रहे हैं.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *