Chant These Mantras For Health Benefits – इन मंत्रों का जाप करने से गंभीर बीमारियों का असर हो सकता है कम, आइए जानते हैं
Mantra jaap : मंत्रों के जाप करने का केवल धार्मिक महत्व नहीं है बल्कि यह वैज्ञानिक रूप से भी बहुत मायने रखता है. कुछ मंत्र ऐसे होते हैं जिन्हें जपने से सारे रोग दूर होते हैं. साथ ही जीवन में सकारात्मकता भी आती है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आखिर कौन से मंत्र जाप करने से रोग का नाश होता है तो बिना देर किए आइए जान लेते हैं. Lipstick लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहे इसके लिए अपनाएं ये हैक
इन मंत्रों का करें जाप – Mantras health benefits
यह भी पढ़ें
– अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बिस्तर पर है बीमारियां उसका पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो फिर उसे इन मंत्रो का जाप करना चाहिए.
– रोगानशेषानपहंसि तुष्टा, रूष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां, त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।
– देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि में परमं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
इस मंत्र को अपनाने से मनुष्य को अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है.
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्रनाम ततुल्यं रामनाम वरानने।।
सुरक्षा एवं हर प्रकार के उपद्रव, अनिष्ट से बचने के लिए दुर्गा सप्तशती इस सिद्ध मंत्र का जप अवश्य करने से कई फायदे मिलते हैं.
रक्षांसि यत्रोग्रविषाश्च नागा, यत्रारयो दस्यु बलानि यत्र।
दावानलो यत्र तथाब्धिमध्ये, तत्र स्थिता त्वं परिपासि विश्वम्।।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.