Prashant Kishor statement against Nitish Kumar RJD Congress and BJP Regarding Bihar Assembly floor test
पटना: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले ही सियासत में संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एक तरफ कांग्रेस (Congress) में टूट का डर है तो दूसरी तरफ बिहार के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए (NDA) में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कोई भी खेला हो जाए आपको शायद जानकारी हो कि बिहार में 2012 के बाद ये नीतीश का छठा से सातवां प्रयोग है. बिहार में किसी की भी सरकार बन जाए चाहे वो किसी भी फॉर्मेशन में आ जाए. किसी भी तरह का खेला हो जाए, बिहार में परिवर्तन आने वाला नहीं है.
बिहार में खेला तो तब होगा जब बिहार की जनता खुद खड़ा होकर जितने भी खेला करने वाले लोग हैं उन्हें झाड़ू मारकर बाहर करेगी तब असली खेला होगा.
‘बिहार के लोग आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं’
प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र में चाहे यूपीए की सरकार हो या प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हो. बिहार में नीतीश कुमार चाहे महागठबंधन के साथ रहें या अकेले रहें या फिर बीजेपी के साथ रहें इससे बिहार में क्या बदल गया? क्या आज बिहार में बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था अच्छी हुई? बिहार में क्या चीनी मिलें चालू हुई? बिहार के लोगों को रोजगार तो मिला नहीं. बिहार के लोग आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं.
एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना है
बिहार में 28 जनवरी को बनी नई सरकार को 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत हासिल करना है. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के पाला बदलने के कारण अचानक सत्ता गंवाने से आहत ‘महागठबंधन’ के नेता दावा कर रहे हैं कि आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी अभी भी विधानसभा अध्यक्ष हैं, ऐसे में सत्र हंगामेदार हो सकता है. राजग को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की चार विधायकों वाली पार्टी और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में राजग के विधायकों की संख्या 128 है.
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly: अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की दो टूक- नहीं देंगे इस्तीफा