Jabalpur Police Station Neki ka Kamara to help Poor People with all necessary Items ANN
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में पुलिस का एक बेहद ही खुश कर देने वाला चेहरा सामने आया है. यहां के एक पुलिस थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाकर अलग तरह से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. पुलिस के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है. पहली नजर में आपको जबलपुर के गोरखपुर थाने का एक कमरा किराना या जनरल स्टोर की दुकान नजर आएगा, जहां रोजमर्रा की जरूरत की हर चीज उपलब्ध है. यहां बच्चों के लिए खिलौने, किताबें, जूते-चप्पल के साथ नए कपड़े भी मिल जाएंगे.
दरअसल, आम आदमी के मन में अक्सर पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि देखी जाती है. अब आम आदमी के मन से पुलिस का डर खत्म करने के लिए जबलपुर पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. जबलपुर पुलिस गोरखपुर थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रही है.
‘सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी’
थाना प्रभारी महादेव नागोतिया के द्वारा “सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी” नाम से थाना परिसर के अंदर एक छोटा सा कमरा बनाया गया है, जिससे ‘नेकी का कमरा’ या ‘नेकी की दीवार’ (Neki ki Diwar) का नाम दिया गया है. इस नेकी की दीवार में गरीब महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों के लिए कॉपी पुस्तक, नए कपड़े, कम्बल, जूते-चप्पल, चॉकलेट, खेल-खिलौने से लेकर तमाम वह वस्तुएं रखी गई है, जो आम इंसान के लिए रोजमर्रा की जरूरत है. उन्हें प्रतिदिन यह सामना उपलब्ध कराया जा रहा है.
थाना प्रभारी महादेव नागोतिया के मुताबिक ‘नेकी की दीवार’ में रखे जाने वाले सामान और वस्तुओं को जबलपुर पुलिस का समस्त स्टाफ उपलब्ध कराएगा. किसी के घर में जन्मदिन हो या शादी-पार्टी, उस दिन वह पुलिस कर्मी अपने पास से जरूरत का सामना उपलब्ध कराएगा.
जरूरतमंदों को दी जाती है नई वस्तुएं
आमतौर पर देखा जाता है कि ‘नेकी की दीवार’ में लोग पुराने कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य जरूरत का सामान छोड़कर जाते हैं लेकिन जबलपुर पुलिस द्वारा बनाई गई ‘नेकी की दीवार’ में नई वस्तुएं रखी गई है. ‘नेकी की दीवार’ से मिलने वाली वस्तुओं को पाकर गरीब जनता भी खुश नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि अक्सर उन्हें थाने में आने से डर लगता है लेकिन पुलिस की ये पहल वाकई सराहनीय है.
अब हर गरीब को थाने जाकर खुशी मिल सकती है. भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाली कनक यादव अपने बेटी के साथ ‘नेकी का कमरा’ से जरूरत का कई सामना लेकर गईं. ऐसे ही कई और लोगों की मदद कर गोरखपुर के थाना प्रभारी अपनी अनोखी पहल को लेकर फिलहाल काफी चर्चा में हैं.