Jayant Patil on NCP Symbol Name Row And Sharad Pawar
NCP Crisis: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. आयोग ने शरद पवार के भतीजे अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया है. साथ ही शरद पवार गुट से कहा है कि वह आज (बुधवार) शाम 4 बजे तक नया नाम और चुनाव चिह्न बताए.
इस बीच शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारा चुनाव चिह्न सिर्फ शरद पवार हैं.
आमचा पक्ष
आमचा चिन्ह फक्त शरद पवार #SharadPawar pic.twitter.com/GCNoXrb32u
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) February 6, 2024
सूत्रों ने बताया कि एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से पार्टी का जो नया नाम चुनाव आयोग के सामने रखा जाएगा उसमे “राष्ट्रवादी” शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर नया चुनाव चिह्न आम आदमी से जुड़ा होगा.