Fashion

Prayagraj BJP Leader Shahnawaz Hussain Says Narendra Modi Will Become Third Time PM In 2024 ANN


UP Politics: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों की पटना में 23 जून को होने वाली बैठक पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अलग नेता, अलग नीति, अलग नेतृत्व और अलग विचारधारा के बावजूद एकजुट होने का ढोंग कर रहे हैं. राज्यों में एक दूसरे के प्रति गला काट प्रतिस्पर्धा विपक्ष करता है और एकता के नाम पर बैठक कर रहा है. जयंत चौधरी के विपक्षी दलों की बैठक में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है. कुछ लोग बैठक में नहीं जा रहे हैं और कुछ लोगों को बुलाया नहीं गया है. कुछ लोग बैठक के बाद अलग-अलग सुर ताल छेड़ते नजर आएंगे. उन्होंने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका में योग के माध्यम से दुनिया को जोड़ रहे हैं और राहुल गांधी अमेरिका घूम रहे हैं. देवबंद में मुस्लिम लाभार्थियों के लिए मोदी मित्र की जनसभा पर बीजेपी की कवायद का शाहनवाज हुसैन ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास में यकीन रखती है. पीएम मोदी की सभी योजनाओं का लाभ हर जाति धर्म और वर्ग के लोगों को मिला है.

मणिपुर हिंसा पर क्या बोले क्या बोले बीजेपी नेता

विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब है कि मुस्लिमों को भी योजनाओं का लाभ मिला है. बीजेपी कई कार्यक्रमों के जरिए हर समाज के बीच में जाती है. बीजेपी की जनसभाओं में पीओके का मुद्दा उठाए जाने के सवाल पर कहा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है. पाकिस्तान ज्यादा दिन तक पीओके को कब्जे में नहीं रख पाएगा. मणिपुर हिंसा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, केंद्र सरकार की हालात पर पैनी नजर है. केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर अमन-चैन पर काम कर रही है.

मणिपुर के हालात की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 17 जनवरी 2024 से राम मंदिर में पूजा अर्चना शुरू करने की आपत्ति पर पलटवार किया. उन्होंने पूछा कि कि क्या विपक्ष चाहता है कि 10 या 20 साल बाद अयोध्या में पूजा-अर्चना शुरू हो. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ऐतराज समझ से परे है. आखिर विपक्ष को अब अयोध्या मंदिर में पूजा से एतराज हो रहा है. विपक्ष ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर भी ऐतराज जताया है.

यूपी-बिहार की 120 सीटें जीतेंगे-शाहनवाज हुसैन

कहा बीजेपी से बैर करते करते विपक्षी दलों ने भगवान श्रीराम से भी बैर कर लिया है. शाहनाज हुसैन ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर मोदी फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. कहा कि एनडीए यूपी में 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 लोकसभा सीटें जीतेगा. देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एनडीए केन्द्र में सरकार बनाएगी. 

Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बोलीं मायावती, ‘मुंह में राम बगल में छूरी’ आखिर कब तक चलेगा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *