Fashion

Mother sent her daughter to get soap she was found dead in neighbor house in Gurugram ANN


Gurugram Murder News: दिल्ली के सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. यहां गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक लड़की की हत्या करके उसके लहूलुहान शव को कंबल से ढ़क दिया गया था. गुरुग्राम में एक महिला अपने घर में बर्तन धो रही थी. नेपाली मूल की महिला अपनी बेटी को घर के बाथरूम से बर्तन धोने का साबुन लेने के लिए भेजा था, जब बेटी साबुन लेकर नहीं आई तो मां ने उसकी तलाश शुरू की.

इसकी सूचना महिला ने सबसे पहले अपने पति को दी. दंपत्ति ने बेटी को आस-पड़ोस में ढूंढा तो उसकी बेटी पड़ोसी के घर में मृत मिली. उसका लहूलुहान शव कंबल से ढका हुआ था. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आरोपी की धरपकड़ शुरू की.

झगड़े का लिया बदला

मूलरूप से नेपाल के रहने वाले ज्ञानी थापा ने सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे वर्ष 2019 से यहां रह रहे हैं. उनके पड़ोस में ही नेपाल का ही रहने वाला राम बहादुर उर्फ रामू भी किराए पर रहता है. वह उनकी बेटी को अपनी भांजी मानता था. वह उसे कभी रुपए देता तो कभी खाने का सामान देता था. उन्होंने आरोप लगाया कि करीब छह महीने पहले रामू ने उनकी बेटी पर मोबाइल और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया था. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. इस दौरान रामू ने उन्हें परिवार के एक सदस्य की हत्या करने की धमकी दी थी. इस पर वह अपने परिवार को लेकर दूसरे स्थान पर किराए का मकान लेकर रहने लगा. रामू भी उसके मकान में आ गया.

पड़ोसी के घर में मिली लड़की की लाश

रविवार को जब महिला ने अपनी बेटी को साबुन लाने के लिए भेजा तो वह वापस नहीं आई. सूचना पाकर पिता भी घर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने कमरे के बाहर खड़े रामू से अपनी बेटी के बारे में पूछा. उसने कहा कि वह मोमोज लेने गई है. उसकी बात पर शक हुआ और रामू के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. रामू ने दरवाजा नहीं खोलने दिया. जबरन वह जब उसके कमरे में गए तो वहां कंबल से कुछ ढका हुआ था. कंबल हटाया तो उनकी बेटी का लहूलुहान शव था. रामू तुरंत वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *