News

Suvendu Adhikari Said Mamata Banerjee Abhishek Banerjee TMC Agenda Against Hindu


Suvendu Adhikari On TMC: बीजेपी नेता  सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर मंगलवार (6 फरवरी) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी भ्रष्ट पार्टी है. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,  ”टीएमसी कोई पार्टी नहीं है. ये भ्रष्टाचारी कंपनी है. सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.”’

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”टीएमसी का एजेंडा है कि भ्रष्टाचार करो और तुष्टीकरण कर हिंदूओं के खिलाफ काम करो. इस एजेंडा पर टीएमसी चल रही है. इनका (टीएमसी) का जाने का वक्त तैयार हो गया है. जनता तैयार है. हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही होने के नाते ना खाऊंगा और ना ही खाने देंगे के एजेंडा पर चल रहे हैं.”

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर ऐसे समय पर समय हमला किया है, जब ईडी ने मंगलवार को ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष के कथित गबन की को लेकर राज्य के कई स्थान में छापेमारी की. अधिकारियों ने कहा कि कथित अनियमितताएं राज्य में मनरेगा के तहत जारी किए गए लगभग 25 लाख फर्जी रोजगार कार्ड से संबंधित हैं. 

टीएमसी ने क्या कहा?
ईडी की छापेमारी को टीएमसी ने प्रतिशोध की राजनीति करार दिया. टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, ”यह राज्य का बकाया दिए जाने की मांग को लेकर टीएमसी के जारी धरने पर से जनता और मीडिया का ध्यान हटाने की एक कोशिश है. यह प्रतिशोध की राजनीति का एक स्पष्ट उदाहरण है.”

ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. की महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर बनी बात, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *