Fashion

Chhindwara Raja Shankar shah University Registrar Meghraj Ninama arrested by Lokayukta team bribe of Rs 25 thousand ann


Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मेघराज निनामा को लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कुलसचिव ने एक निजी कॉलेज के संचालन में किसी तरह की बाधा न आने के एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी.

जबलपुर लोकायुक्त में पदस्थ डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उईके और भूपेंद्र दीवान की टीम ने सोमवार (5 फरवरी) की शाम 4 बजे करीब  छिंदवाड़ा के राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के चेम्बर में दबिश दी.इस दौरान रिश्वत के 25 हजार रुपये जब्त की गई है.आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

छिंदवाड़ा जिले में सिवनी रोड स्थित एसएस कॉलेज के संचालक अनुराग कुशवाहा ने बताया कि कुलसचिव निनामा ने कॉलेज के सफल संचालन के लिए एक लाख मांगे थे. उन्होंने कहा कि यह तो बहुत ज्यादा है तो उन्होंने 50 हजार रुपए पर सौदा तय किया. लोकायुक्त में शिकायत के बाद तय सौदे के तहत 25 हजार रुपए की पहली किश्त सोमवार को दी थी. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया है.

पांच साल में 10 कुल सचिव

बताया जाता है कि साल 2019 से अभी तक यूनिवर्सिटी में 9 कुल सचिव बदले जा चुके हैं.जनवरी 2023 में मेघराज निनामा को यहां दसवां कुल सचिव पदस्थ किया गया था.महज एक साल का कार्यकाल ही पूरा हो पाया था कि उन्हें लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया.

यह भी पढ़ें: Chittorgarh Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष यहां से दो बार से सांसद…, लेकिन एक फैसले ने बढ़ाई टेंशन! जानें सियासी हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *