Fashion

Lok Sabha Election 2024 Congress Sent List For Kanpur And Akbarpur Contenders ANN


UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के दो प्रमुख घटक दल सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) में सीट बंटवारे पर संशय बना हुआ है. शीर्ष नेतृत्व की मांग पर कांग्रेस ने कानपुर और लोकसभा सीट पर दावेदारों के नाम भेज दिए हैं. प्रदेश नेतृत्व की तरफ से भेजी गई सूची में कानपुर के लिए 13 और अकबरपुर के लिए 9 दावेदारों का नाम शामिल है. सपा की तरफ से कानपुर लोकसभा के लिए किसी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. सपा और कांग्रेस की आपसी तनातनी पर कानपुर उत्तर के कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बड़ा बयान दिया है.

इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा कब होगा फाइनल?

नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि कानपुर लोकसभा से एआईसीसी सदस्य आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, एआईसीसी सदस्य मदन मोहन, प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री और करिश्मा ठाकुर का नाम दावेदारों की सूची में है. वहीं, अकबरपुर लोकसभा सीट पर विधानसभा प्रत्याशी और पीसीसी सदस्य अंब्रीश गौर, पूर्व प्रदेश सचिव नियम सचान, धवल पांडे, मनोज शुक्ला दावेदारों की दौड़ में शामिल हैं.

कानपुर और अकबरपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस का दावा

जिला इकाई के माध्यम से दावेदारों की सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी है. पिछले दिनों सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. सपा की एकतरफा घोषणा पर कांग्रेस नेताओं ने तल्ख तेवर दिखाए थे. सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए दिल्ली में आयोजित बैठक बेनतीजा रही. सपा ने कानपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का दावा नही किया था. अब अकबरपुर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने दावेदारी ठोक दी है. सपा की तरफ से जारी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में 16 नामों का एलान किया गया था. कांग्रेस ने भी अब कमर कस ली है. अखिलेश यादव का कदम बीजेपी को दबाव में लेने की रणनीति माना गया था.

UP Budget 2024: गोरखपुर में CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है सैनिक स्कूल, बजट में मिली इतने करोड़ की राशि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *