News

YouTuber Armaan Malik Has Done Three Marriages His Two Wives Made This Big Disclosure


दो नहीं यूट्यूबर अरमान मलिक ने की है तीन-तीन शादियां, पत्नियों ने ही किया ये बड़ा खुलासा

अरमान मलिक ने की है तीन शादियां

नई दिल्ली:

यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल में उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मां बनीं और इसे लेकर वह सुर्खियों में रहे. उनकी पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया तो वहीं कृतिका ने भी एक बेटे को जन्म दिया. एक साथ दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी और इस जर्नी को वह लगातार अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए शेयर किया करते थे. वहीं अरमान मलिक को लेकर अब एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसका खुलासा खुद उनकी दोनों पत्नियों ने किया है.

यह भी पढ़ें

अरमान ने की हैं तीन शादियां

खबरों के अनुसार अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आने के बाद खुद अरमान की दोनों पत्नियों ने ताजा व्लॉग में इस बात का खुलासा किया. पायल और कृतिका ने ताजा व्लॉग में बताया कि अरमान ने तीन शादियां की है. व्लॉग में पायल ने कहा कि अरमान जी ने तीन शादियां की हैं. अरमान ने महज 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी, लेकिन ये शादी सफल साबित नहीं हुई और उन्होंने तलाक ले लिया.

पहली पत्नी से अरमान को दो बच्चे

इसी व्लॉग में पायल ने कहा कि लोग इस बारे में सवाल क्यों कर रहे हैं, क्या कोई किसी मजबूरी के रिश्ते को ढो सकता है, ढोना भी नहीं चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारा व्लॉग तो हर कोई देखता है तो वह भी देखती ही होंगी, उनकी कोई प्रॉब्लम होगी तो वो खुद ही आ जाएंगी. आपको बता दें कि अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा है और दोनों के दो बच्चे भी हैं.

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *