Aditya Thackeray targeted PM Narendra Modi said Why inaugurating projects which not completed
Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने करने की योजना पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “पिछले 1.5 वर्षों में महाराष्ट्र में कई परियोजनाएं पूरी हो गईं और तैयार हो गईं, लेकिन उनका उद्घाटन नहीं किया गया. एमटीएचएल रोड जो अब अटल सेतु को बने हुए 3 से 4 महीने हो गए हैं, लेकिन चुनाव नजदीक नहीं होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया गया.
आदित्य राज ठाकरे ने आगे कहा कि दीघा लाइन और पुणे हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का भी यही हाल है. ये सारी वो परियोजनाएं हैं, जिनपर काम कई माह पहले पूरे हो चुके हैं, लेकिन उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. फिर वे तटीय सड़क परियोजना का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं? जो पूरी भी नहीं हुई है. उत्तर-बाउंड कनेक्टर जो एमएसआरडीसी के पास है, सरकार के गैंग लीडर की जिम्मेदारी थी और चल रही है 7 से 8 साल तक.
#WATCH | Mumbai: On PM Narendra Modi going to inaugurate the Coastal Road Project, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “… In the last 1.5 years, many projects in Maharastra were completed and ready but were not inaugurated. MTHL road which is now the Atal Setu has… pic.twitter.com/nvoD64yuTC
— ANI (@ANI) February 4, 2024