News

Election 2024 Congress Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Total Cost Bharat Jodo Nyay yatra


Bharat Jodo Yatra Total Cost: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. 2022-23 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई उनकी इस यात्रा पर कुल 71.80 करोड़ रुपये खर्च हुए. बता दें कि 145 दिनों तक चली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. कांग्रेस की इस यात्रा पर औसतन रोज 49 लाख रुपये का खर्च आया था.

कांग्रेस पार्टी की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचन आयोग के पास दाखिल लेटेस्ट एनुअल ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, उसने 2022-23 में चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर 40 करोड़ 10 लाख 15 हजार 572 रुपये खर्च किए. वित्तीय वर्ष 2022-23 में कांग्रेस पार्टी का चुनावी खर्च 192.5 करोड़ रुपये से अधिक था. राहुल गांधी की रोजाना की यात्रा पर 50 लाख रुपये का खर्च आया है. उनकी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा में प्रति किलोमीटर 1.59 लाख रुपये खर्च हुए

पार्टी को कब मिला, कितना चंदा

ऑडिट की इस अवधि के दौरान कांग्रेस पार्टी ने 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जबकि 2023 की शुरुआत में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव लड़ा. हिमाचल प्रदेश में पार्टी को जीत मिली थी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कांग्रेस को 452.30 करोड़ रुपये का चंदा मिला.

आमदनी से ज्यादा खर्च कर रही कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की इस रिपोर्ट में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो पार्टी का खर्चा, उसे मिलने वाली इनकम से ज्यादा है. कांग्रेस का कुल खर्च 2021-22 और 2022-23 के बीच 400 करोड़ रुपये से बढ़कर 467 करोड़ रुपये हो गया है. 2021-22 में कांग्रेस की आय 541 करोड़ रुपये से घटकर 2022-23 में 452 करोड़ रुपये तक सिमट गई. पार्टी को मिलने वाले चंदे में 2021-22 के 347 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में करीब 80 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार करते हुए इस साल भार जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू की. उनकी यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई. अभी तक राहुल इस यात्रा के तहत असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड तक घूम चुके हैं.

ये भी पढ़ें

Europe में भारतीय UPI की बल्ले बल्ले, अब जेब से नहीं मोबाइल से एफिल टावर पर भी होगा पेमेंट, पीएम मोदी बोले- ‘बड़ा कदम’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *