MP Chief Minister home district Ujjain Bulldozer against piploda Dwarkadhish Murderer ann
Bulldozer Action in Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के पिपलोदा द्वारकाधीश में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के मकान पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. बदमाशों ने बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों की अचल संपत्ति थी.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि 26-27 जनवरी की रात पिपलोदा द्वारकाधीश में बदमाशों ने लूटपाट की इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने गांव के रहने वाले किसान रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मकान पर बुलडोजर चला दिया गया
आरोपियों में अल्फेज, आरिफ और विशाल शामिल है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आरिफ की गांव में कोई संपत्ति नहीं थी जबकि अल्फेज के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके अलावा विशाल के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. एक अन्य नाबालिग की गांव में कोई संपत्ति नहीं थी. वह किराए के मकान में रह रहा था.
आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
इस दोहरे हत्याकांड के बाद से ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की गई थी. इतना ही नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20000 रुपये का इनाम भी रखा गया. आखिरकार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस में उनके अवैध संपत्ति के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी दी. शुक्रवार को जिला प्रशासन आरोपियों के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों जताई फिर से पार्षद बनने की इच्छा, जानिए क्या कुछ कहा?