Sports

UP : Jai Shri Ram And Governor Go Back Slogans On The First Day Of The Budget Session – UP : बजट सत्र के पहले दिन जय श्री राम और राज्‍यपाल वापस जाओ के नारों की गूंज



सदस्यों के हाथों में तख्तियों पर भी सरकार विरोधी नारे लिखे थे, जिसे वे बार बार लहरा रहे थे. सपा सदस्यों के ‘राज्‍यपाल वापस जाओ’ नारे, सरकार विरोधी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ा, जो 56 मिनट से कुछ अधिक समय तक चला. जब सपा सदस्यों ने नारेबाजी तेज की तो राज्यपाल ने कहा, ‘कौन जाएगा, यह बाद में पता चलेगा. मैं नहीं जा रही.”

इसके बाद भाजपा विधायकों ने मेज थपथपानी शुरू कर दी.

पटेल ने यह भी कहा, ”सात साल पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था…आज देख लीजिए.” अपना भाषण समाप्त करने से पहले, उन्होंने स्पष्ट रूप से सपा विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आप नारा लगाने में रह गए और ये (भाजपा) ऊपर चली गई.”

भाजपा विधायकों के रामनामी तो सपा के लाल गमछे 

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को विधायक अलग-अलग रंग के गमछे पहने दिखे. भाजपा के अधिकांश विधायकों ने भगवा रंग का ‘रामनामी’ गमछा पहन रखा था, जबकि सपा विधायक लाल टोपी और लाल गमछा पहने दिखे. राष्ट्रीय लोकदल के सदस्य हरे रंग का गमछा पहने नजर आए. जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सदस्य पीले रंग का गमछा पहने दिखे.

अयोध्‍या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का असर विधानमंडल सत्र के पहले दिन भी देखा गया. खासतौर से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ‘राम रंग’ में नजर आए.

भाजपा ने ‘जय श्री राम’ के नारों से स्‍वागत 

भाजपा के ज्यादातर विधान परिषद सदस्य पूर्वाह्न करीब 10 बजे ही विधानसभा के ‘मंडप’ (जहां सत्र संचालित होता है) में पहुंच गये थे और वे हर आने वाले सदस्यों का स्वागत ‘जय श्री राम’ के नारों से कर रहे थे. राज्‍यपाल के अभिभाषण के समय विधानसभा में विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहे. 

सदन में राज्यपाल के पहुंचने से पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ सदस्यों का अभिवादन करते दिखे.

सदन में आने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई प्रमुख लोगों ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल की अगवानी की और उन्‍हें अपने साथ सभा मंडप में ले आए.

ये भी पढ़ें :

* हेलमेट पहन बैंक में घुसा लुटेरा… कैशियर को हंसिया दिखाकर लूटे साढ़े 8 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस की 5 टीमें

* लखनऊ : जमीन के विवाद में आपस में भिड़ा परिवार, 3 लोगों को सरेआम मारी गोली; CCTV में कैद

* उत्तर प्रदेश में लगभग 6 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया : राज्यपाल आनंदीबेन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *