Lok Sabha Election 2024 Gorakhpur Candidate Kajal Nishad Grand Welcome In SP Office ANN
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर में सियासी घमासान मचने वाला है. समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर गोरखपुर सदर सीट से काजल निषाद को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने पर सांसद रवि किशन का मुकाबला अभिनेता वर्सेस अभिनेत्री का हो जाएगा. सपा कार्यालय पर पैर में प्लास्टर और हाथ में छड़ी लिए काजल निषाद का बारातियों की तरह भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने कहा कि ढोल-नगाड़ों के बीच नए सपा महानगर अध्यक्ष भाई शब्बीर की बारात लेकर आई हैं. बीजेपी सांसद रवि किशन को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई घर वापस भेजेंगी.
गोरखपुर सीट पर अभिनेता वर्सेस अभिनेत्री
बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय में गुरुवार को टीवी अभिनेत्री काजल निषाद का भव्य स्वागत हुआ. नए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी भी काजल निषाद के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे. वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह भी दिखाई दिया. सपा जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने 2024 की लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद और शब्बीर कुरैशी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. काजल निषाद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सांसद रवि किशन को चैलेंज करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में विदा करके वापस घर मुंबई भेज देंगी. शब्बीर कुरैशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने महानगर अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
काजल निषाद ने रवि किशन को दी चुनौती
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सदर सीट की प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं का जोश भी पूरी तरह से दिखाई दे रहा है. जोश देखकर लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी. बता दें कि काजल निषाद साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. विरोधी पार्टी के उम्मीदार से काजल निषाद को हार का मुंह देखना पड़ा था. 2017 में सपा ने काजल निषाद पर भरोसा जताया. कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने में काजल निषाद नाकाम रहीं. उन्होंने साल 2022 में सपा के टिकट पर गोरखपुर नगर निकाय से मेयर का चुनाव लड़ा. नगर निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के बाद काजल निषाद का जोश-खरोश देखने लायक है.