Famous spanish poet Federico Garcia Lorca hindi poetry book launch in delhi read details
Delhi Book Launch: मशहूर स्पैनिश कवि फेदेरीको गार्सीआ लोर्का की कविताओं का संग्रह ‘सांड़ से युद्ध और मौत’ का दिल्ली में विमोचन किया गया है. इसमें 75 कविताओं का सीधे स्पैनिश से हिंदी में अनुवाद है. वहीं, दो भाषाओं का ये संकलन स्पैनिश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और अनुवादक डॉक्टर प्रभाती नौटियाल ने तैयार किया है. सिर्फ 38 साल में दुनिया छोड़ चुके लोर्का का ये 125वां जन्म वर्ष है. 20 से ज्यादा स्पैनिश देशों में आज भी लोर्का के समर्थक लोर्कीनो नाम से अपने ब्लॉग या फ़ेसबुक ग्रुप चला रहे हैं.
इस किताब के कवर को सात साल की बच्ची अवनि जयाल ने डिजाइन किया है. ये प्रतिभाशाली बच्ची, चित्रकारी के साथ कत्थक और पियानो पर भी हाथ आजमाती है. इस मौके पर हिंदी के वरिष्ठ कवि और विचारक अशोक वाजपेयी ने कहा,’लोर्का की कविताओं में कई बार जड़ वस्तुएं सजीव हो उठती हैं. डॉक्टर प्रभाती के अनुवाद ने एक बार फिर हमें दुर्लभ रस संवेदना और आवेग की महान कविता पढ़ने का मौका दिया है.’
भारत में स्पेन के राजदूत ने कही ये बात
इसके अलावा भारत में स्पेन के राजदूत खोसे मारीआ रिदाओ दोमिन्गेस ने कहा, ‘लोर्का का हिन्दी में अनुवाद एक बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि प्रोफेसर प्रभाती नौटियाल- ‘सांड़ से युद्ध और मौत’ कविता संग्रह को तराशने में कामयाब रहे.
बता दें कि इस संकलन को तैयार करने वाले डॉक्टर प्रभाती नौटियाल कवि, स्पैनिश-पुर्तगाली भाषा और साहित्य के विशेषज्ञ और रिटायर्ड स्पैनिश प्रोफेसर हैं. उनके मूल स्पैनिश-पुर्तगाली से हिंदी में कई साहित्यिक रचनाओं के अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा वो उपन्यास “गुंतेर की सर्दियां” का, मूल स्पानी से हिन्दी में अनुवाद के लिए सम्मानित हो चुके हैं. इस उपन्यास का अब तक दुनिया की 45 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
Bank Holidays: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट