Navjot Singh Sidhu did not attend Congress meeting for Lok Sabha elections in Chandigarh
Punjab Congress News: पंजाब कांग्रेस में एक बार सियासी हलचल और कयासों का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम मीटिंग में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे. जानकारी के मुताबिक सिद्धू ने इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में आने की बजाय कांग्रेस के तीन पूर्व प्रधानों के साथ बैठ की.
दरअसल, चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में हुई कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में आज नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए. इसके बजाय उन्होंने पूर्व प्रधान लाल सिंह, शमशेर और मोहिंदर केपी के साथ मीटिंग की. इसके बाद से ही सियासी हल्कों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.