Budget Session 2024 Know America focus on this Section in Budget how different from India
America Budget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र बुधवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार (01 फरवरी) को इस सरकार का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेंगी. भारत जैसे देश और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बजट तो बड़ा होता ही है लेकिन अमेरिका के बजट के मुकाबले ये बहुत छोटा नजर आता है.
आम चुनाव से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मध्यम वर्ग, किसानों और श्रमिकों को काफी उम्मीदें हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट, सत्ता में मौजूद पार्टी के लिए मुफ्त और लोकलुभावन योजनाओं के जरिये मतदाताओं को आकर्षित करने का एक मौका होता है.
पिछले साल निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जब बजट पेश किया था उसमें 45,03,097 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव था. जबकि इसी वित्त वर्ष के लिए अमेरिका का बजट इससे कहीं बहुत ज्यादा लगभग 50,65,47,66,00,00,000.06 यानि 6.1 ट्रिलियन डॉलर था. तो आइए जानते हैं अमेरिका किस सेक्टर में सबसे ज्यादा खर्च करता है.
इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा खर्च
अमेरिका सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा को लेकर खर्च करता है. FISCAL Data के मुताबिक, अमेरिका 351 बिलियन डॉलर सामाजिक सुरक्षा, 238 बिलियन डॉलर राष्ट्रीय रक्षा, 225 बिलियन डॉलर स्वास्थ्य, 216 बिलियन डॉलर नेट इंट्रेस्ट, 168 बिलियन डॉलर मेडिकेयर, 143 बिलियन डॉलर इनकम सिक्योरिटी, 81 बिलियन डॉलर बुजुर्गों के लाभ और सेवाओं पर, 65 बिलियन डॉलर कॉमर्स और हाउसिंग क्रेडिट, 50 बिलियन डॉलर शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार और सामाजिक सेवाओं पर, 32 बिलियन डॉलर ट्रांस्पोर्टेशन और 48 बिलियन डॉलर अन्य मामलों पर.
रक्षा बजट में कहां खड़ा भारत?
भारत ने साल 2022 के मुकाबले 2023 के रक्षा बजट में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं अन्य आकंड़ों की अगर बात करें तो अमेरिका का रक्षा बजट भारत के कुल बजट से 17 गुना ज्यादा है. जबकि आबादी के मामले में अमेरिका से भारत बहुत आगे है. जहां भारत की आबादी 140 करोड़ के आसपास है तो अमेरिका की आबादी सिर्फ 35 करोड़ के करीब है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: अंतरिम बजट होगा लोकलुभावन, सैलरीड क्लास-किसानों-सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी सौगात!