Uttar Pradesh Kushinagar Fight Between Executive Officer And City President In Nagar Panchayat Office ANN
Nagar Panchayat Fight: कुशीनगर जिले के नगर पंचायत तमकुहीराज पर अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी में चल रहा शीतयुद्ध अचानक हिंसक रूप ले लिया. आउट सोर्सिंग के टेंडर को लेकर अधिशासी अधिकारी और नगर अध्यक्ष के बीच नगर पंचायत कार्यालय में ही जमकर मारपीट हो गयी. नगर पंचायत अध्यक्ष, ठेकेदार और सभासद समेत कई लोग मिलकर ईओ की पिटाई कर दी. ईओ की तहरीर पर पुलिस ने अध्यक्ष, ठेकेदार और सभासद समेत 6 लोगों पर नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. उधर अध्यक्ष ने भी अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए पिटाई का आरोप लगाया है.
बता दें कि नयी नवेली नगर पंचायत तमकुहीराज को अपनी जागीर बनाने के लिए ईओ और चेयरमैन में काफी दिनों से शीत युद्ध चल रहा था. अपनी जेब भरने के लिए दोनों चाहते थे कि नगर पालिका के टेंडर सहित सभी खरीद फरोख्त पर सिर्फ उनका ही दबदबा रहे. नतीजतन तमकुहीराज नगर पंचायत के अध्यक्ष और ईओ एक दूसरे को चरखा दांव मारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे. नगर पंचायत तमकुहीराज में आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों को रखने के लिए टेंडर और अलाव को लेकर दोनों के बीच चल रहा शीतयुद्ध अचानक उस समय हिंसक युद्ध के रूप ले लिया और उस समय सार्वजनिक हो गया जब दोनों जिम्मेदार अलाव और आउटसोर्सिंग के टेंडर पर बात कर रहे थे.
पुलिस ने विवाद को किया शांत
कहासुनी और गर्मागर्म बहस के थोड़े ही देर बाद मारपीट में बदल गयी. आरोप है चेयरमैन और उनके समर्थक ठेकेदार, सभासद ने मिलकर ईओ की पिटाई कर दी. इस मारपीट में ईओ अमित सिंह को काफी चोटें आई हैं. आउटसोर्स कर्मचारी राहुल को भी चोट आई है. सभी का इलाज कराया गया है, हालांकि अध्यक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया. पुलिस ने सीसीटीवी और डीबीआर को अपने कब्जे में ले लिया है.
नगर पंचायत तमकुहीराज के अध्यक्ष कक्ष में शनिवार शाम को सभासद रूपेश कुमार अध्यक्ष जेपी गुप्ता और ईओ अमित कुमार सिंह के बीच वार्ता चल रही थी. इसी दौरान चेयरमैन और ईओ के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट हो गई. मारपीट की जानकारी होते ही नगर पंचायत कार्यालय कैंपस में भीड़ जुट गई. ईओ अमित कुमार सिंह का आरोप है कि वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के संचालक उपेंद्र गुप्ता आउटसोर्स कर्मचारी का टेंडर लेना चाहते थे. जिसे मैं निरस्त करना चाहता था. अध्यक्ष अपने कक्ष में बुलाकर टेंडर देने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर पिटाई कर दी. पुलिस ने ईओ की तहरीर पर अध्यक्ष जेपी गुप्ता सभासद रूपेश कुमार आउटसोर्स कर्मचारी राहुल गोंड़ रवि और ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता के अलावा आठ अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर ईयो ने क्या कहा?
थाना अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी को रखने के लिए अध्यक्ष कक्ष में ईओ की पिटाई की गई . केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है . दूसरे पक्ष से तहरीर अभी नहीं मिली है . अध्यक्ष वही जेपी गुप्ता का कहना है कि ठंड के चलते नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए ईओ और सभासद में वार्ता चल रही थी. इसी दौरान सभासद और ईओके बीच कहासुनी हो गई. सूचना मिलने पर हम कार्यकर्म पहुंचे और ईओ को और अन्य कर्मचारियों को अपने कक्ष में बुलाया बातचीत ही कर रहे थे कि अचानक ईओ ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोल दिए.
जिसके कारण मारपीट हो गई मेरा कुर्ता भी फाड़ दिए. गले पर चोट का निशान भी है. इस मामले में ईओ का कहना है कि हमारे ऊपर अवैध तरीके से टेंडर देने का दावा बनाया जा रहा था. जब टेंडर नहीं दिए तो यह लोग हमको बुरी तरीके से पीटे .बताया जा रहा है कि ईओ और अध्यक्ष का विवाद पिछले 5 से 6 महीने पूर्व से चला रहा है. ईओ और अध्यक्ष में किसी प्रकार का सामंजस्य नहीं रहता था. समंजन से न होने के कारण नगर पंचायत का विकास बाधित है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस करना शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Watch: सुभासपा की जनसभा में टूटा मंच, बाल-बाल बचे ओम प्रकाश , कार्यकर्ता गिरे नीचे