Fashion

Upendra Kushwaha reacted on tejashwi yadav statement khela baki hai bihar political crisis | Bihar Politics: तेजस्वी के ‘खेला बाकी है’ वाले बयान पर कुशवाहा बोले


Upendra Kushwaha on Tejashwi Yadav: आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के ‘खेला बाकी है’ वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब कोई खेला बाकी नहीं है. आज उनके घर में चूल्हा नहीं जला होगा. बाकी बिहार के लिए हर घर में खुशी है. जो कुछ हुआ है बहुत अच्छा हुआ है. आरजेडी को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए, जेडीयू खत्म हो जाएगी ऐसा नहीं है. बिहार के लोग उनसे (आरजेडी) से परेशान थे, लोग चाहते थे कि ये सरकार जाए और नई सरकार आए. नई सरकार आ गई है.

क्या नीतीश कुमार आपकी पैरवी से आए हैं?

इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “मेरी पैरवी से नहीं आए हैं. लेकिन अच्छा हो गया कि आ गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने पर उन्होंने कहा कि ये तो स्वभाविक प्रक्रिया है. आपस में कुछ नया काम होना है तो लोग एक दूसरे से बात करते हैं. आपस में बात हुई और उसके आधार पर जो कुछ हुआ वो अच्छा हुआ है. ये पूरे बिहार के हित में है. ये रिजनल पार्टी और बीजेपी सब के लिए अच्छा है.

आज 9वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने बीजेपी के समर्थन से नई सरकार का गठन किया है. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी.

ये भी पढ़ें-

Bihar Oath Ceremony: नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, इन 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *