News

Bihar Political Crisis BJP Samrat Choudhary then used to slam JDU Nitish Kumar but now became his deputy | Bihar Political Crisis: नीतीश के हटने बाद ही खोलूंगा ‘मुरेठा’?


Bihar Political Crisis: बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी को सूबे की नई सरकार में बड़ा कद मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उन्हें डिप्टी-सीएम बनाया गया. ऐसा तब हुआ जब कुछ समय पहले तक वह नीतीश कुमार और जेडी(यू) पर जमकर जुबानी हमले बोला करते थे. सम्राट चौधरी ने न सिर्फ जेडी(यू) अध्यक्ष से बिहार विधानसभा सदन में जुबान लड़ाई थी बल्कि उन्हें रद्दी माल तक बताया था. हालांकि, रविवार (28 जनवरी, 2024) को ताजा सियासी उठापटक के बाद दोनों के बीच की सियासी कड़वाहट मिटती नजर आई.   

दरअसल, बीजेपी जब बिहार में विपक्ष में थी और तब सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर बेहद आक्रामक नजर आते थे. वह समय-दर-समय उन पर जुबानी हमले बोला करते थे.लालू प्रसाद यादव के बनाए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से अलग होकर भाजपा में आए सम्राट चौधरी ने कहा जुलाई 2023 में कहा था- नीतीश कुमार के पास अब क्या है…वह बिहार की राजनीति से अप्रासंगिक हो चुके हैं. बिहार में उनका कुछ नहीं बचा है. दूसरे पार्टी के लोग भी समझ चुके हैं कि वह रद्दी माल हो चुके हैं.

सिर पर मुरेठा बांध खाई थी यह कसम और कहा था… 

बिहार बीजेपी चीफ रहते हुए उन्होंने तब 2023 में सिर पर भगवा रंग का मुरेठा बांधा और कसम खाई थी कि नीतीश कुमार के पद से हटने के बाद ही वह इसे खोलेंगे. हालांकि, सूबे की सियासत में ताजा फेरबदल होते ही दोनों गलबहियां करते नजर आए. ऊपर से सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश के मंत्रिमंडल में डिप्टी-सीएम बनाए गए. ऐसे में सवाल उठा कि वह सिर से मुरेठा कब खोलेंगे? समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस बारे में कई नेताओं से सवाल भी पूछा मगर कोई इस प्रश्न का मुनासिब जवाब न दे सका. 

सुबह विधायक दल के नेता तो शाम को बनाए गए डिप्टी
वैसे, इससे पहले सियासी उठापटक के बीच सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. भाजपा के सीनियर नेता तारकिशोर प्रसाद ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया था कि उप-मुख्यमंत्री पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पार्टी की ‘‘निश्चित रूप से’’ पसंद होंगे, जबकि शाम को पटना स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम के नाते शपथ ली. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *